Home » जमशेदपुर की बेटी आज दादागिरी में सौरभ गांगुली के साथ आएंगी नजर, इस तरह मिला मौका

जमशेदपुर की बेटी आज दादागिरी में सौरभ गांगुली के साथ आएंगी नजर, इस तरह मिला मौका

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

जमशेदपुर :  झारखंड के जमशेदपुर स्थित नीलडीह निवासी मौंद्रिता चटर्जी शनिवार को टीवी चैनल (जी-बांग्ला) पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय रियलिटी शो दादागिरी सीजन-10 में नजर आएंगी। उनके साथ भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद होंगे। इससे न सिर्फ उनके माता-पिता बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है।

नीलडीह की रहने वाली है मौंद्रिता चटर्जी

नीलडीह निवासी मौंद्रिता चटर्जी ने कहा कि झारखंड से पहली बार किसी युवती को इस बांग्ला रियलिटी शो में मौका मिला है। इस कार्यक्रम को सौरव गांगुली होस्ट करते हैं। यह शो रात्रि 9.30 बजे प्रसारित होगा। इस शो के लिए मौंद्रिता का चयन सीधे हुआ था।

विभिन्न राउंड में हुआ ऑडिशन

इससे पूर्व हुए में ऑडिशन सौरव गांगुली द्वारा विभिन्न राउंड में अलग-अलग सवाल पूछे गए थे। मौंद्रिता टाटा मेहरबाई कैंसर अस्पताल के प्रशासक अमिताभ चटर्जी व गायिका स्वीटी चटर्जी की बेटी हैं।

अपने गुल्लक से शौचालय का कराया था निर्माण

इससे पूर्व मौंद्रिता ने अपने गुल्लक में जमा किए हुए पैसे से शौचालय का निर्माण कराया था, जिसकी सराहना देश भर में हुई थी। फिलहाल मौंद्रिता जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया की ब्रांड एंबेसडर भी हैं।

पूर्व सीएम रघुबर दास ने किया था सम्मानित

मौंद्रिता के इस प्रयास से खुश होकर झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास (अभी ओडिशा के राज्यपाल हैं) ने सम्मानित किया था। उस दौरान रघुवर दास ने कहा था कि मैं अत्यंत खुश हूं कि एक स्कूल की लड़की ने अपनी पॉकेटमनी से शौचालय का निर्माण कराई है। वह हम सभी के लिए प्रेरणा है।

2014 के अंत से बचा रही थीं पॉकेटमनी

मोंद्रिता कहती हैं कि वह 2014 के अंत से अपनी पॉकेटमनी बचा रही थी। उन्होंने कहा कि 12 महीनों में मैंने 24 हजार रुपये बचाए। इसमें से मैंने पोटका ब्लॉक में टॉइलेट बनवाया।’ मोंद्रिता ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा आगे भी करती रहूंगी और बाकियों को भी इस तरह की मुहिम में शामिल होने को कहूंगी।’

Related Articles