Home » Jharkhand News : दरवाजा बंद देख पुलिस जवान दीवार फांद एस्बेस्ट्स पर कूदा, नीचे बैठी महिला हुई घायल

Jharkhand News : दरवाजा बंद देख पुलिस जवान दीवार फांद एस्बेस्ट्स पर कूदा, नीचे बैठी महिला हुई घायल

by Rakesh Pandey
Jharkhand News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जामताड़ा : झारखंड में जामताड़ा साइबर थाने की पुलिस को छापेमारी के दौरान भारी फजीहत का सामना करना पड़ गया। सोमवार की सुबह साइबर थाने की पुलिस थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में करमाटांड़ के कुरबा गांव में छापेमारी को पहुंची थी। इस घर में रहने वाले ईश्वर मंडल के घर के किसी व्यक्ति पर तेलंगाना में साइबर ठगी का मामला दर्ज है। लेकिन जिस घर में साइबर ठगों के होने की जानकारी पुलिस को मिली थी, उस घर के बाहर के दरवाजे पर ताला बंद था।

पुलिस की जानकारी पुख्ता थी तो पुलिस के कुछ जवान दीवार पर चढ़ गए और एस्बेस्ट्स की छत पर छलांग लगाकर आंगन में दाखिल होने का प्रयास किया। लेकिन एस्बेस्ट्स की छत टूट गई और दीवार की ईंटें भी दरक कर गिर गई। जैसे ही पुलिस के जवान ने छलांग लगाई, छत के नीचे बैठी महिला एस्बेस्ट्स व ईंट की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई।


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वहां गांव वालों की भीड़ जुट गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और महिला का इलाज कराने की मांग पर अड़ गए। इस दौरान करीब एक घंटे तक पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेरे रखा। जब परिजनों को पता चला तो लोग दौड़कर आए और महिला को उठाया। इसी बीच सभी ग्रामीण एकत्रित होकर पुलिस से महिला की उचित इलाज की मांग करने लगे। आनन-फानन में पुलिस-प्रशासन की टीम ने महिला को निजी वाहन के द्वारा सदर अस्पताल भेजा।


पीड़ता आरती देवी ने बताया कि सुबह उठकर मैं घर से कामकाज को लेकर बर्तन धोने के लिए कुएं के पास गई थी। कुछ देर के लिए वह वहीं एस्बेस्ट्स के शेड के नीचे बैठ गई, लेकिन अचानक से कोई उसके ऊपर कूद गया और एस्बेस्ट्स व ईंट की चपेट में आकर वह घायल हो गई।

Read Also- Koderma Jiutiya Puja Accident : जिउतिया व्रत की तैयारी में हादसा, करंट लगने से श्रद्धालु महिला की हो गई मौत

Related Articles