जामताड़ा : झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने भाजपा पर पिछड़ों के आरक्षण में कटौती करने का आरोप लगाया और दावा किया कि महागठबंधन की सरकार ने इसे फिर से बहाल किया है। रानीडीह में आयोजित एक चुनावी सभा में उन्होंने कहा, “भाजपा ने 18 वर्षों तक राज्य में राज किया और इस दौरान उसने पिछड़ों का 27 प्रतिशत आरक्षण घटाकर 14 प्रतिशत कर दिया।” साथ ही, उन्होंने सरना धर्म कोड को विधानसभा से पारित कराने के लिए महागठबंधन की सरकार की तारीफ की और भाजपा पर इसे रोकने का आरोप लगाया।
भाजपा के खिलाफ तंज़ और “अबुआ राज” की बात
कल्पना सोरेन ने भाजपा को ‘बांटने वाली पार्टी’ बताया और कहा कि आदिवासियों और पिछड़ों को उनके अधिकारों से वंचित रखने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने इस दौरान “अबुआ राज” की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा, “हम आदिवासियों को अपने अधिकार पाने के लिए फिर से अबुआ राज लाना होगा।” उन्होंने 20 नवंबर को कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
सीता सोरेन का नाम क्यों नहीं लिया?
भारी उम्मीदों के बावजूद, कल्पना सोरेन ने अपने भाषण में सीता सोरेन, जो भाजपा की प्रत्याशी स्व. दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं और कल्पना की जेठानी हैं, का नाम नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा केवल आदिवासी और पिछड़े समुदायों को अधिकारों से वंचित रखने का काम कर रही है। इस दौरान उन्होंने बार-बार “हेमंत दोबारा” का नारा भी लगाया।
कल्पना सोरेन की सभा में उमड़ी भारी भीड़
कल्पना सोरेन की सभा का समय दो बजे था, लेकिन वह दो घंटे विलंब से चार बजे के आसपास सभा स्थल पर पहुंची। मंच पर उनके आते ही भीड़ में उत्तेजना का माहौल बन गया। लोग उन्हें देखने के लिए खड़े हो गए और कल्पना सोरेन के नाम के नारे लगाने लगे। उन्होंने भी गर्मजोशी से जनता का अभिनंदन किया और चुनावी माहौल को और भी गर्म कर दिया।
इरफान अंसारी का बयान: मोदी सरकार पर हमला
सभा में मौजूद कांग्रेस के प्रत्याशी इरफान अंसारी ने भी भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा, “जामताड़ा की जनता ने मेरी मेहनत का सम्मान किया है और कल्पना भाभी का जादू ऐसा था कि लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़े।” उन्होंने आगे कहा, “प्रधानमंत्री मोदी जी ने भी उनके हेलीकाप्टर को रोकने का प्रयास किया, जो लोकतांत्रिक परंपराओं के अनुरूप नहीं था।” इरफान ने कहा कि भाजपा के पास अब केवल बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा रह गया है, लेकिन झारखंड में उनकी यह राजनीति काम नहीं आएगी।