Home » जमुई सीट से चिराग पासवान ने बहनोई को उतारा, इसी सीट पर सांसद थे चिराग

जमुई सीट से चिराग पासवान ने बहनोई को उतारा, इसी सीट पर सांसद थे चिराग

by Rakesh Pandey
Jamui Lok Sabha Seat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamui Lok Sabha Seat: लोजपा-रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल बांटना शुरू कर दिया है। उन्होंने बुधवार को अपने बहनोई अरुण भारती को जमुई लोकसभा सीट (Jamui Lok Sabha Seat) से उम्मीदवार घोषित करते हुए मां और बहन की मौजूदगी में अरुण भारती को पार्टी का सिंबल दिया।

राजनीति से पुराना नाता (Jamui Lok Sabha Seat)

बता दें, अरुण भारती की शादी रामविलास पासवान और रीना पासवान की पुत्री निशा भारती से हुई है। अरुण भारती का राजनीति से पुराना नाता रहा है। अरुण भारती की मां डॉक्टर ज्योति कांग्रेस सरकार में बिहार की मंत्री रह चुकी हैं। डॉक्टर ज्योति भोजपुर जिले के सहार सुरक्षित विधानसभा सीट से दो बार विधायक रही हैं। वहीं अरुण भारती की मां दो बार विधान पार्षद रही हैं। अरुण भारती के पिता राम यश राम बोकारो स्टील सिटी में कमर्शियल ऑब्जर्वर के पद पर थे।

गुरुवार को दाखिल करेंगे नामांकन

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सिंबल पर अरुण भारती गुरुवार को जमुई संसदीय सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे । इस मौके पर बिहार प्रदेश के लोजपा (आर) के अध्यक्ष राजू तिवारी जी मौजूद थे। बता दें कि जमुई सीट से उम्मीदवर घोषित होते ही पक्का हो गया कि चिराग पासवान हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
28 मार्च तक नामांकन

बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में जमुई समेत औरंगाबाद, नवादा और गया सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी । यहां नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। एनडीए उम्मीदवार अरुण भारती का मुकाबला आरजेडी महागठबंधन की प्रत्याशी अर्चना रविदास से होगा।

READ ALSO: Delhi CM: सीएम अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाई कोर्ट से नहीं मिली राहत

Related Articles