Deoghar (Jharkhand) : झारखंड के देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को झारखंड आर्म्ड पुलिस (JAP)-05 के हवलदार की मौत हो गई। घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जाती है। जानकारी के अनुसार हवलदार शिवपूजन पाल की के पास सर्विस राइफल AK-47 थी। गलती से राइफल से ब्रस्ट फायर हो गया। ब्रस्ट फायर के दौरान राइफल से कई राउंड गोलियां चलीं। इससे शिवपूजन पाल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मोहनपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटना को लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कैसे हुई घटना?
बताया जाता है कि शूटिंग रिंग को चार्ज देने के दौरान यह हादसा हुआ। हवलदार शिवपूजन पाल राइफल की अपनी राइफल की शूटिंग रिंग को चार्ज दे रहे थे। उसी दौरान दुर्भाग्यवश राइफल से ब्रस्ट फायर हो गया। ब्रस्ट फायर के दौरान एक साथ कई राउंड फायरिंग हो गई, जो हवलदार शिवपूजन पाल की गर्दन में लगीं। इससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। हवलदार शिवपूजन पाल मूलतः बिहार के भभुआ निवासी थे।
Read Also- Jamshedpur News : मानगो में एक घर का ताला तोड़कर 8 लाख की चोरी, कमलपुर में भी एक घर पर चोरों का धावा

