Home » टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पेसर बने बुमराह, जानिए और कौन है लिस्ट में शामिल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले पेसर बने बुमराह, जानिए और कौन है लिस्ट में शामिल

by Rakesh Pandey
Jasprit Bumrah
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

 

 

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत के तेज गेंदबाज  Jasprit Bumrah ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 150 टेस्ट विकेट पूरे किए और ऐसा करने वाले वे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए। इस मैच में उन्होंने इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को आउट किया और उनकी पारी 253 रनों पर सिमेट दी। अपने शानदार यॉर्कर और स्विंग बोलिंग से 6 बैट्समैन का खेल समाप्त किया। बता दें कि बुमराह ने सिर्फ 34 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में और किन का नाम शामिल है।

बुमराह से पहले यह रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम था

Jasprit Bumrah से पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस के नाम था। यूनिस ने 37 टेस्ट मैचों में 150 विकेट लिए थे।

बुमराह के अलावा, भारत के ही कपिल देव (39 मैच), मोहम्मद शमी (40 मैच) और उमेश यादव (42 मैच) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।

Jasprit Bumrah – 150 विकेट लेने वाले Indian Bowler बने

दरअसल Jasprit Bumrah  सबसे कम गेंद पर 150 विकेट लेने वाले Indian Bowler बन गाय हैं। बुमराह ने 34 टेस्ट मैचों में 150 विकेट लेने के लिए 6781 गेंदें फेंकीं। उनका औसत 21.99 है और उन्होंने 5 बार पांच विकेट और 1 बार 10 विकेट भी लिए हैं। अगर बात सिर्फ भारतीय गेंदबाज की करें तो उनके बाद उमेश यादव का नंबर आता है। उमेश ने 7661 गेंद पर 150 विकेट पूरे किए थे। इतना ही नहीं जसप्रीत बुमराह ने WTC में 100 विकेट लेने वाले पहले एशियाई पेसर भी हैं।

बुमराह के अलावा, इस लिस्ट में शामिल अन्य गेंदबाज हैं:

वकार यूनुस (पाकिस्तान): 27 मैच
इमरान खान (पाकिस्तान): 36 मैच
शोएब अख्तर (पाकिस्तान): 37 मैच
डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका): 38 मैच
ग्लेन मैकग्रा (ऑस्ट्रेलिया): 39 मैच
कपिल देव (भारत): 39 मैच
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 40 मैच

यह उपलब्धि बुमराह के शानदार करियर का एक और प्रमाण है। वे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और आने वाले वर्षों में वे कई और रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर दिया बधाई

Jasprit Bumrah की इस उपलब्धि पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी उन्हें बधाई दी है। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, “जसप्रीत बुमराह, आप शानदार हैं! टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने पर बधाई।”

बुमराह की इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसकों ने भी उन्हें बधाई दी है। सोशल मीडिया पर लोग बुमराह की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें भारतीय क्रिकेट का गौरव बता रहे हैं।

 

 

 

READ ALSO:

इंडियन सुपर लीग : मुंबई सिटी एफसी के सामने जमशेदपुर एफसी की चुनौती

Related Articles