मधुबनी : बिहार में जमीन से जुड़े मामलों में चल रहे भ्रष्टाचार को उजागर करते हुए निगरानी विभाग ने शनिवार को जयनगर अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर अजय मंडल को 3 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह रकम 20 लाख की रिश्वत डील की पहली किस्त थी। गिरफ्तार सीआई को उसके निजी आवास से पकड़ा गया है।
दाखिल-खारिज के एवज में मांगे थे 20 लाख
विजिलेंस डीएसपी सुजीत कुमार सागर के अनुसार, एक व्यक्ति द्वारा जमीन के दाखिल-खारिज को लेकर सीआई अजय मंडल से संपर्क किया गया था। आरोपी ने इसके लिए 20 लाख रुपये की मांग की थी। जैसे ही शिकायत की पुष्टि हुई, निगरानी टीम ने जाल बिछाकर पहली किस्त के रूप में 3 लाख रुपये लेते हुए सीआई को धर दबोचा।
केवल CI नहीं, बड़े अफसर भी जांच के घेरे में
डीएसपी सुजीत सागर ने आशंका जताई है कि इतनी बड़ी रकम की मांग सिर्फ एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी द्वारा नहीं की जा सकती। इस केस में सीनियर अफसरों की मिलीभगत की भी जांच की जा रही है। संभव है कि दाखिल-खारिज से जुड़े लैंड सेटलमेंट विभाग के अन्य अधिकारी भी संलिप्त हों।
कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप
इस कार्रवाई के बाद जयनगर अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अन्य कर्मचारी सकते में हैं और निगरानी विभाग की आगे की कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। इस मामले को लेकर आम जनता में भी भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग तेज हो गई है। सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी ने पूरी डील 20 लाख में तय की थी। कार्रवाई के समय वह तीन लाख रुपये ले रहा था।” – सुजीत कुमार सागर, डीएसपी, निगरानी विभाग