पलामू: झारखंड के गढ़वा जिले के श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र स्थित सिंहपुर मर्चवार गांव में बुधवार रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव गुरुवार सुबह एक कुएं से बरामद किया गया, जिससे हत्या की आशंका गहराने लगी है। मृतक की पहचान विकास विश्वकर्मा (32 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा में बिजली विभाग में जेई (जूनियर इंजीनियर) के पद पर कार्यरत था।
कैसे हुई घटना
विकास विश्वकर्मा अंबिकापुर, गांधीनगर निवासी रामाशीष विश्वकर्मा का पुत्र था। वह अपने भाई के दोस्त राकेश कुमार ठाकुर की बारात में शामिल होने के लिए डंडई प्रखंड के महूडंड गांव से सीधे सिंहपुर मर्चवार गांव आया था। यह बारात प्रमोद ठाकुर के यहां आई थी। बारात में शामिल विकास अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था, लेकिन मध्य रात्रि के बाद अचानक लापता हो गया।
दोस्तों ने कॉल किया, लेकिन मोबाइल बंद मिला
देर रात खोजबीन के बाद भी विकास नहीं मिला, साथ में आए दोस्तों ने जब विकास को कॉल किया तो उसका फोन बार-बार बंद बता रहा था। विकास के न मिलने पर परिजनों को सूचना दी गई।
कुएं में तैरता मिला शव
दोस्तों व स्थानीय लोगों द्वारा ढ़ूढ़ने पर गुरुवार सुबह नाथभोग आटा मिल के पास स्थित कुएं में शव तैरता मिला। शव देखे जाने के बाद पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पहचान विकास के रूप में की गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की जानकारी मिलते ही श्री बंशीधर नगर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी सत्येंद्र कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और तथ्यों की जांच की। फिलहाल पुलिस ने सभी पहलुओं से जांच करने की बात कही है।
हत्या की आशंका, गांव में फैली सनसनी
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सिर्फ हादसा नहीं हो सकता, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना की खबर मिलते ही गांव में आग की तरह अफवाहें फैल गईं और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच सभी बिंदुओं पर की जा रही है। यह हत्या या हादसा है इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी।