Home » JEE MAIN 2024 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 23 छात्राें काे मिला 100 पर्सेंटाइल

JEE MAIN 2024 : जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 23 छात्राें काे मिला 100 पर्सेंटाइल

by The Photon News Desk
JEE MAIN 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA)ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE MAIN) 2024 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है। इससे पहले सोमवार को NTA ने आंसर की जारी किया था। JEE MAIN का रिजल्ट परिक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर चेक कर सरके हैं।

इस बार 23 परिक्षार्थियों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। रिजल्ट के मुताबिक तेलंगाना में सबसे अधिक 100 परसेंटाइलर (7) हैं, इसके बाद महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और राजस्थान में तीन 100 परसेंटाइलर हैं। वहीं, दिल्ली और हरियाणा में 2 और तमिलनाडु, गुजरात और कर्नाटक के एक-एक स्टूडेंट्स को 100 परसेंटाइल मिला है।

वहीं पूर्ण अंक पाने वाले 23 छात्रों में से 19 सामान्य से हैं और चार अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से हैं। इसके अलावा, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के दो और अनुसूचित जाति (एससी) और अनुसूचित जनजाति (एसटी) श्रेणियों के एक-एक उम्मीदवार ने 99.99 एनटीए स्कोर हासिल किया है। इस बार जेईई मेन 2024 पेपर 1, पेपर 2 परीक्षाओं में कुल 11,670,036 उम्मीदवार उपस्थित हुए। पेपर 1 परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। यह परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी।

जेईई मेन्स रिजल्ट 2024 में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 23 टॉपर्स के नाम

आरव भट्ट – हरियाणा

ऋषि शेखर शुक्ला – तेलंगाना

शैक सूरज – आंध्र प्रदेश

मुकुंद प्रतीष एस – तमिलनाडु

माधव बंसल – दिल्ली

आर्यन प्रकाश – महाराष्ट्र

ईशान गुप्ता – राजस्थान

आदित्य कुमार – राजस्थान

रोहन साई पब्बा – तेलंगाना

पारेख मीत विक्रमभाई – गुजरात

अमोघ अग्रवाल – कर्नाटक

शिवांश नायर – हरियाणा

थोटा साई कार्तिक – आंध्र प्रदेश

गजारे नीलकृष्ण निर्मल कुमार – महाराष्ट्र

दक्षेश संजय मिश्रा – महाराष्ट्र

मुथवारापू अनूप – तेलंगाना

हिमांशु थालोर – राजस्थान

हुंदेकर विदित – तेलंगाना

वेंकट साइ तेजा मदिनेनी – तेलंगाना

इप्सित मित्तल – दिल्ली

अन्नारेड्डी वेंकट तनिष रेड्डी – आंध्र प्रदेश

श्रेयस मोहन कल्लुरी – तेलंगाना

तव्वा दिनेश रेड्डी – तेलंगाना

मूल्यांकन में बरती जा रही पारदर्शिता:

जेईई मेन रिजल्ट के मूल्यांकन में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी सामान्यीकरण प्रक्रिया का उपयोग करेगी। सामान्यीकरण प्रक्रिया यह सुनिश्चित करती है कि किसी भी उम्मीदवार को अंकों की हानि न हो। एनटीए छात्रों को उनके प्रतिशत स्कोर के आधार पर रैंक करेगा। सत्र-2 में और सत्र-1 में टॉप 2.5 लाख रैंक लाने वाले अभ्यर्थियों को जेईई एडवांस्ड के लिए बुलाया जाएगा।

JEE Mains Result: ऐसे करें डाउनलोड:

• जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

• जेईई मेन रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।

• आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करें।

• साइन इन बटन पर क्लिक करें।

• जेईई मेन 2024 स्कोरकार्ड और रैंक विवरण स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा।

• भविष्य में उपयोग के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

JEE Main 2024: स्कोर कम ताे सेशन-2 में हाे सकते हैं शामिल:

जिन उम्मीदवारों की जेईई मेन जनवरी 2024 सेशन में कम मार्क्स आई है, वे अप्रैल में होने वाले दूसरे सेशन में सम्मिलित हो सकते हैं। दूसरे सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन NTA द्वारा 2 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं और आखिरी तारीख 2 मार्च 2024 निर्धारित है। कैंडिडेट्स परीक्षा पोर्टल पर एक्टिव लिंक से सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

READ ALSO : नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएनबी में विशेषज्ञ अधिकारी के 1,025 पदों पर निकली भर्ती

Related Articles