Home » JEE Exam : आज हो रही जेईई मेन की परीक्षा, तीन स्तर पर हाेगी परीक्षार्थियाें की जांच

JEE Exam : आज हो रही जेईई मेन की परीक्षा, तीन स्तर पर हाेगी परीक्षार्थियाें की जांच

by Rakesh Pandey
NEET UG Tommorrow
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर‎ : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयाेजित हाेने वाली जेईई मेन ‎2025 की परीक्षा बुधवार 22 जनवरी से शुरू हाेकर 23, 24 व 28 जनवरी तक पेपर-1 की परीक्षा हाेगी, जबकि 30 ‎जनवरी को पेपर-2 हाेगा है। देश भर के साथ जमशेदपुर में इस परीक्षा के लिए कुल दाे केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पहला आयन डिजिटल जाेन (पारडीह, मानगाे), जबकि दूसरा जय श्री इनफाेटेक (डिमना, मानगो) है।

परीक्षा काे कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी व पुलिसबल की नियुक्ति की गयी है। यह परीक्षा दाे पाली में आयाेजित हाे रही। पहली पाली सुबह 9 बजे से शुरू हाेकर दाेपहर 12 बजे तक संचालित हाेगी, जबकि दूसरी पाली दाेपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक चलेगी। जमशेदपुर में जेईई मेन के लिए करीब 5 हजार से अधिक छात्राें ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा के दाैरान केंद्र के आसपास स्थित साईबर कैफे काे बंद रखने काे कहा गया है। वहीं दिव्यांग छात्रों को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा।

तीन स्तराें पर हाेगी जांच

परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियाें काे प्रवेश देने से पहले तीन स्तर ‎पर जांच की जाएगी।‎ सीसीटीवी कैमरों से केंद्रीयकृत ‎मॉनिटरिंग होगी। इसकी निगरानी ‎एआई से की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर ‎अंगूठे का निशान नहीं लिया जाएगा। ‎क्यूआर कोड से छात्र का एडमिट‎ कार्ड और पहचान पत्र स्कैन होगा।‎ परीक्षा शुरू होने से आधा‎ घंटा पहले सेंटर का गेट‎बंद कर दिया जाएगा। ‎एनटीए ने कहा है कि 9 ‎बजे से शुरू होने वाली‎ परीक्षा के लिए 8:30 बजे ‎तक प्रवेश दिया गया। ‎3 बजे तक होने वाली‎परीक्षा के लिए 2:30 बजे ‎तक प्रवेश मिलेगा। इसके‎ अलावा सभी केंद्रों पर ‎निषेधाज्ञान लागू रहेगी।‎

जेईई एडवांस्ड 18 मई को ऑनलाइन होगा

जेईई एडवांस्ड ऑनलाइन मोड में 18 मई को होगा। आईआईटी कानपुर ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी कर इसकी पुष्टि कर दी है। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 23 अप्रैल से दो मई तक होगा। एडमिट कार्ड 11 मई से 18 मई के बीच डाउनलोड कर सकते हैं। जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 के बीइ-बीटेक पेपर दोनों सत्र जनवरी व अप्रैल मिला करके टॉप 2.5 लाख सफल उम्मीदवारों में शामिल होना होगा। इनमें कैटेगरी वाइज 10 प्रतिशत सामान्य-इडब्ल्यूएस 27 प्रतिशत,ओबीसी-एनसीएल, 15 प्रतिशत एससी, 7.5 प्रतिशत एसटी, 40.5 प्रतिशत प्रत्येक कैटेगरी में पीडब्ल्यूडी के लिए 5 प्रतिशत सीट रिजर्व होंगी।

Read Also- BIHAR TEACHER CAMPAIGN : बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर बना मुद्दा : सोशल मीडिया पर जोरदार अभियान

Related Articles