एक बदमाश के बंगाल के नुनिया के पास पकड़े जाने की सूचना
राजेश चौबे, घाटशिला : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार के बिरसा चौक के पास स्थित प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी से एक बाइक पर सवार होकर आए तीन अज्ञात बदमाशों ने चाकू और पिस्टल सटा लगभग डेढ़ किलो सोना के जेवरात और 50 हजार रुपये से भरे बैग की छिनतई कर ली थी। यह घटना सोमवार की रात के करीब 8:22 बजे ज्वेलर्स मालिक के मिस्त्रीपाड़ा स्थित आवासीय परिसर में हुई थी।
घटना सीसीटीवी में हुई कैद
घटना को अंजाम देकर तीनों बदमाश बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले थे। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना पाकर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने पुलिस बल के साथ बदमाशों का पीछा किया। इसकी सूचना चाकुलिया पुलिस ने बंगाल के जामबनी थाना को दे दी। सूचना है कि पश्चिम बंगाल के नुनिया के पास एक बदमाश को पकड़ लिया गया है, जबकि दो बदमाश भाग निकले हैं। जेवरात से भरा बैग बरामद नहीं हुआ है।
कनपटी में पिस्टल लगाकर की छिनतई
जानकारी के मुताबिक अरुण नंदी अपनी दुकान बंद कर एक बैग में सोना के ज्वेलर और रुपए लेकर स्कूटी से मिस्त्रीपाड़ा स्थित मुख्य सड़क से सटे अपने आवासीय परिसर में पहुंचे थे।पहले से ही एक बदमाश उनके आवासीय परिसर में मेन गेट के दरवाजे से छिपा खड़ा था। दूसरा गेट के पास खड़ा था और तीसरा सड़क पर बाइक लिए खड़ा था। स्कूटी के रुकते ही गेट के पीछे छिपे एक बदमाश ने उनके गले में चाकू सटा दिया। दूसरा दौड़ कर अंदर आया और उनकी कनपटी में पिस्टल सटा दी।
छीनाझपटी में अरुण नंदी स्कूटी समेत गिर पड़े। फिर बदमाशों ने सोने से भरे बैग को छीन लिया और बाइक पर सवार होकर मुख्य सड़क से पश्चिम बंगाल की ओर भाग निकले। सड़क किनारे खड़े एक युवक ने उन्हें रोकने की कोशिश की, परंतु बदमाशों ने युवक को पिस्टल से गोली मारने की धमकी दी। उसके बाद अरुण नंदी डर से वहां से हट गए।
सोने से भरा बैग अब तक नहीं हुआ बरामद
इधर, सूचना है कि बंगाल के नुनिया के पास एक बदमाश को पकड़ लिया गया है। प्राप्ति ज्वेलर्स के मालिक अरुण नंदी ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दो बदमाश भाग निकले हैं। सोने से भरा बैग बरामद नहीं हुआ है। इस संबंध में चाकुलिया के थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि एक बदमाश पकड़ा गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
Also Read: Chakulia Road Accident : चाकुलिया में दर्दनाक हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा, पहचान मुश्किल