रांची: जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ज्वेलरी शॉप को निशाना बनाते लूट की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात गुरुवार शाम ब्लॉक चौक स्थित ‘जय हिंद ज्वेलर्स’ में हुई। जहां चार हथियारबंद अपराधी अचानक दुकान में घुस आए और हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी। दुकान के मालिक सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि शाम करीब 4:45 बजे के आसपास चार अपराधी दुकान में दाखिल हुए और उन्हें हथियार दिखाकर धमकाने लगे। जब सुधीर सोनी ने विरोध करने की कोशिश की, तो अपराधियों ने उन्हें हथियार की बट से गंभीर रूप से घायल कर दिया। इतना ही नहीं, डराने के लिए अपराधियों ने दुकान के अंदर फायरिंग भी की।
घेराबंदी कर की जा रही छापेमारी
घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी सिकिदिरी की दिशा में मोटरसाइकिल से फरार हो गए। अनुमान है कि अपराधी लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूटकर ले गए हैं। हालांकि, चोरी गए जेवरात की सही मात्रा का आंकलन अभी जारी है। घटना की सूचना मिलते ही ओरमांझी पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है। सभी संभावित रूट पर नाकेबंदी की गई है। पुलिस ने कहा है कि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।