Home » Jharkhand Train Cancelled : 20 मई से 28 जून तक 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला ; जानिए पूरी जानकारी

Jharkhand Train Cancelled : 20 मई से 28 जून तक 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द, कई का रूट बदला ; जानिए पूरी जानकारी

रेल प्रशासन के अनुसार,गम्हरिया-सीनी सेक्शन में हर बुधवार (21, 28 मई व 4, 11, 18, 25 जून) और हर शनिवार (20, 24, 31 मई व 7, 14, 21, 28 जून) को 5 घंटे 30 मिनट का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा।

by Anurag Ranjan
Jharkhand Train
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। 20 मई से 28 जून 2025 के बीच 12 एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द (Cancelled) रहेंगी। इसके अलावा कई ट्रेनों का रूट बदला गया है और कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। यह बदलाव रेलवे ट्रैक मरम्मत के कारण किया जा रहा है।

ब्लॉक की वजह से ट्रेनों पर असर

रेल प्रशासन के अनुसार,गम्हरिया-सीनी सेक्शन में हर बुधवार (21, 28 मई व 4, 11, 18, 25 जून) और हर शनिवार (20, 24, 31 मई व 7, 14, 21, 28 जून) को 5 घंटे 30 मिनट का मेगा ब्लॉक लिया जाएगा। इस दौरान टीआरटी मशीन से रेललाइन मरम्मत का कार्य होगा।

ये एक्सप्रेस ट्रेनें रहेंगी रद्द (Cancelled Trains List)

संबलेश्वरी एक्सप्रेस (18005/18006)

  • रद्द तिथि (अप/डाउन) :
  • 18005 : 20, 27 मई; 03, 10, 17, 24 जून
  • 18006 : 22, 29 मई; 05, 12, 19, 26 जून

जनशताब्दी एक्सप्रेस (12021/12022)

  • 12021 : 21, 24, 28, 31 मई
  • 12022 : 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

टाटा-इतवारी एक्सप्रेस (18109/18110)

  • वही तिथियां – जनशताब्दी के समान

टाटा-गुवा / टाटा-राउरकेला मेमू (68003/68044, 68043/68044)

  • वही तिथियां

टाटा-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113/18114)

  • 18113 : 21 मई, 04, 11, 18, 25 जून
  • 18114 : 22 मई, 05, 12, 19, 26 जून

शॉर्ट टर्मिनेशन के साथ चलेंगी ये ट्रेनें

इस्पात एक्सप्रेस (12871)

  • टाटानगर तक चलेगी, टाटानगर–टिटलागढ़ रद्द तिथियाँ: 21, 24, 28, 31 मई; 04, 07, 11, 14, 18, 21, 25, 28 जून

इस्पात एक्सप्रेस (22862)

  • राउरकेला तक चलेगी, राउरकेला–हावड़ा रद्द
  • वही तिथियां

ये ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से (Rerouted Trains)

उत्कल एक्सप्रेस (18477/18478)

  • नई दिशा : कटक – संबलपुर सिटी – झारसुगुड़ा रोड – इब
  • रद्द रूट : भद्रक, टाटानगर, चक्रधरपुर, राउरकेला


तिथियां:

  • 18477 : 20, 27 मई; 03, 10, 17, 24 जून
  • 18478 : 22 मई; 01, 08, 15, 22, 29 जून

साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287/13288)

  • नई दिशा : कांड्रा – सीनी
  • रद्द रूट : गम्हरिया, टाटानगर
  • 13288 : 20, 27 मई; 03, 10, 17, 24 जून
  • 13287 : 24, 31 मई; 07, 14, 21, 28 जून

Read Also: पूरी से झारखंड के हटिया आ रही तपस्विनी एक्सप्रेस पर पथराव, एसी कोच का शीशा टूटा, यात्रियों में फैली दहशत

Related Articles