Home » JHARKHAND : धनबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते गोविंदपुर अंचल का बड़ा बाबू  गिरफ्तार

JHARKHAND : धनबाद में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते गोविंदपुर अंचल का बड़ा बाबू  गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद: गोविंदपुर अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद को शनिवार दोपहर धनबाद एसीबी की टीम ने ₹15000 रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा। प्रखंड मुख्यालय स्थित एक चाय दुकान में वह गोड़तोपा पंचायत के डोमनडीह निवासी सनातन हेंब्रम से लगान रसीद अपटूडेट करने के नाम पर 15 हजार ले रहा था। हेम्ब्रम ने दो दिन पूर्व ही लगान रसीद अपटूडेट कराने के एवज में रिश्वत मांगने की लिखित शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी। शिकायतों की सत्यापन के बाद शुक्रवार को एसीबी टीम गोविंदपुर अंचल कार्यालय आई और एसीबी डीएसपी नितिन खंडेलवाल के नेतृत्व में यह कार्रवाई की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि पिछले दो माह से अपनी रैयती खतियानी जमीन का लगान रसीद के लिए वह अंचल कार्यालय का दौड़ लगा रहा था। उसे कभी राजस्व कर्मचारी के पास भेजा जाता था तो कभी अंचल निरीक्षक तो कभी सीओ के पास भेजा जाता था। बाद में सीओ ने उसे प्रधान सहायक परमानंद प्रसाद से मिलने को कहा था। शिकायतकर्ता की गांव में 28-30 एकड़ जमीन है। प्रति एकड़ दस हजार रिश्वत की मांग की गई थी। प्रधान सहायक एवं राजस्व उपनिरीक्षक के डिजिटल लॉगिन से लगान रसीद निर्धारित कर रसीद कटता है। एसीबी के डीएसपी ने कहा कि गोविंदपुर अंचल कार्यालय में बराबर रिश्वतखोरी की शिकायत मिल रही थी। प्रधान सहायक को गिरफ्तार करने के बाद उसकी अलमारी को भी खंगाला गया। अलमारी से 35 हजार रुपया व ऑनलाइन दाखिल खारिज के कागजात के अलावे उसके आवास से नकद चार लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं। उसका मोबाइल जब्त कर लिया गया है। मोबाइल के वाट्सएप में कई लोगों से लेनदेन की जानकारी मिली है। इसकी जांच की जा रही है। बरामद रुपये में किस-किस को हिस्सेदारी मिलती थी इसकी छानबीन की जा रही है। जब्ती सूची में अंचल कार्यालय के नाजिर ओम प्रकाश दास एवं चौकीदार दीपक महतो से गवाह के रूप में हस्ताक्षर करा लिए गए हैं। इधर प्रधान सहायक की गिरफ्तारी के बाद अंचल कार्यालय में मौजूद सभी राजस्व उपनिरीक्षक व उनके दलाल भाग गए। देखते ही देखते अंचल कार्यालय में सन्नाटा पसर गया।

Related Articles