दुमका : जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के सियाखोर गांव में सोमवार की रात घर में सो रही 39 वर्षीय पूनम देवी की अज्ञात हत्यारों ने सर पर प्रहार कर हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस ने सब को कब्जे में लिया अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है मृतका चार बच्चों की मां थी।
पति संजय ठाकुर ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे वह लघुशंका के लिए घर का दरवाजा खोलकर बाहर गया। दस मिनट के बाद वापस आया तो देखा कि पत्नी खून से लथपथ थी और सिर पर धारदार हथियार के निशान थे। हिलाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। बताया कि उसका गांव में किसी से कोई विवाद नहीं है। पता नहीं किस कारण महिला की हत्या की गई है। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन यह तय है कि सोते समय महिला पर इस तरह से हमला किया गया कि उसकी चीख तक सुनाई नहीं दी। छानबीन में पता चला है कि संजय ठाकुर का गांव में अपने ही गोतिया से पुराना विवाद है। हो सकता है कि इसी विवाद के चलते महिला की हत्या की गई हो। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।
JHARKHAND : घर में सो रही महिला को मौत के घाट उतारा
118