Home » Jharkhand ABVP state convention : झारखंड में एबीवीपी का 25वां प्रदेश अधिवेशन, उद्घाटन करेंगे राज्यपाल संतोष गंगवार

Jharkhand ABVP state convention : झारखंड में एबीवीपी का 25वां प्रदेश अधिवेशन, उद्घाटन करेंगे राज्यपाल संतोष गंगवार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 25वां तीन दिवसीय प्रदेश अधिवेशन आगामी 3 से 5 जनवरी 2025 तक कोयला नगरी धनबाद में आयोजित होने जा रहा है। इस महत्वपूर्ण अधिवेशन का उद्घाटन झारखंड के माननीय राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे।

राज्यपाल के साथ होंगे ये विशिष्ट अतिथि

अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में राज्यपाल संतोष गंगवार के अलावा सुप्रसिद्ध भोजपुरी गायक और सांसद मनोज तिवारी तथा विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय मंत्री क्षमा शर्मा भी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

धनबाद में होगा ऐतिहासिक अधिवेशन

प्रदेश मीडिया संयोजक गुड्डू राय ने बताया कि इस तीन दिवसीय अधिवेशन में झारखंड के हर जिले और शैक्षणिक संस्थानों से लगभग 1000 छात्र-छात्राएं, शिक्षाविद और प्राध्यापक कार्यकर्ता धनबाद पहुंचेंगे। यह कार्यक्रम गोविंदपुर स्थित के.के. पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा, जहां अस्थायी नगर ‘क्रांति सूर्य बिरसा मुंडा’ के नाम पर बसाया जाएगा।

अधिवेशन में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रस्ताव सत्र

कार्यक्रम में उद्घाटन समारोह के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रस्ताव सत्र और अन्य महत्वपूर्ण आयोजन भी होंगे। इस अधिवेशन का उद्देश्य विद्यार्थियों के बीच शिक्षा, संस्कृति और राष्ट्रीय एकता की भावना को प्रोत्साहित करना है।

Related Articles