जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयाेजित हाेने वाली बाेर्ड परीक्षा काे लेकर फाॅर्म भरा जा रहा है। वहीं, अब बाेर्ड ने इसमें एक बड़ा बदलाव कर दिया है। इसके तहत ऐसे छात्र जाे एक बार रजिस्ट्रेशन कराने के बाद तीन साल के अंदर मैट्रिक बाेर्ड और इंटर की परीक्षा तीन साल में पास नहीं करते हैं तो उन्हें पुन: पिछली कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा।
बाेर्ड की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन छात्र/छात्राओं के पंजीयन की अवधि अधिकतम तीन वर्ष समाप्त हो चुकी हो, अर्थात् जिनका पंजीयन वर्ष 2021 (सत्र 2020-22) या उससे पूर्व हो, उन्हें नए रूप से पुनः पंजीयन (फ्रेश रजिस्ट्रेशन) कराना अनिवार्य होगा। कक्षा 09 की परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होना आवश्यक होगा। कक्षा 09 की परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही ऐसे छात्र-छात्रा माध्यमिक परीक्षा, 2026 के लिए पात्र होंगे। यानी काेई छात्र इंटर की परीक्षा तीन साल में पास नहीं करता है ताे चाैथी बार उसका रजिस्ट्रेशन इंटर की बाेर्ड परीक्षा में नहीं हाेगा।
ऐसे छात्र काे पहले 11वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा और फिर 11वीं पास करने के बाद 12वीं की बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाेगा। इसी प्रकार अगर मैट्रिक की परीक्षा काेई तीन साल में पास नहीं करता है ताे उसे चाैथे साल 9वीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराना हाेगा और फिर 9वीं पास करने के बाद मैट्रिक बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाे सकेगा। मालूम हाे कि अकेले झारखंड में हर साल करीब 15 हजार ऐसे छात्र हाेते हैं, जाे चाैथी बार बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाेते हैं। ऐसे में इन छात्राें काे चाैथे अटेंप्ट के लिए दाे साल का इंतजार करना पड़ेगा।
पहले यह थी व्यवस्था
इससे पहले अगर काेई छात्र मैट्रिक या इंटर की बाेर्ड परीक्षा के लिए फाॅर्म भरा है और तीन साल तक अगर वह परीक्षा पास नहीं कर पाता है, ताे चाैथे साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन करा कर उसी साल बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाे जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हाे सकेगा।
इसे ऐसे समझें कि अगर काेई ऐसा छात्र, जिसका इंटर की बाेर्ड परीक्षा का इस साल तीसरा अटेंप्ट था और वह पास नहीं हुआ है, ताे वह चाैथी बार बाेर्ड परीक्षा देना चाहे ताे उसे 2025 की जगह 2026 की बाेर्ड परीक्षा में शामिल हाेने का माैका मिलेगा, क्याेंकि वह एक क्लास पीछे 12वीं से 11वीं में चला जाएगा।
तीन साल के लिए मान्य हाेता है रजिस्ट्रेशन
झारखंड अधिविद्य परिषद के नियमाें के तहत एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर छात्र तीन बार बाेर्ड परीक्षा दे सकता है। इसमें ऐसे छात्र शामिल हाें, जाे किसी वजह से बाेर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हाे सके या परीक्षा पास नहीं कर सके। जैक के नए नियम से अब ऐसे छात्राें का इंतजार बढ़ जाएगा
यह छात्राें के भविष्य के लिए सही नहीं है। एक ताे पहले ही तीन साल उसका बर्बाद हाे गया है और अब फिर दाे साल में वह परीक्षा देगा। यानी कि बाेर्ड परीक्षा पास करने का उसका इंतजार और बढ़ जाएगा। यह तर्कसंगत नहीं है। जैक काे चाहिए कि ऐसे छात्राें का नए सिरे से सेम क्लास में रजिस्ट्रेशन लेकर परीक्षा में शामिल हाेने का माैका दें। जैक के इस नए आदेश से छात्राें का पूरा साल बर्बाद हाे जाएगा।
- माेहम्मद ताहिर हुसैन, डायरेक्टर, एपीजे अब्दुल कलाम हाई स्कूल, मानगाे
जाे भी फैसला लिया गया है वह छात्राें के हित में लिया गया है, ताकि ऐसे छात्र जाे लगातार फेल हाे रहे हैं या किसी अन्य वजह से परीक्षा में शामिल नहीं हाे पा रहे हैं। उन्हें तैयारी करने के लिए अधिक माैका मिलेगा। अनिल कुमार महताे, चेयरमैन, जैक
Jharkhand High Court का आदेश, JPSC अध्यक्ष की नियुक्ति जल्द से जल्द के सरकार