Home » Jharkhand ACB Arrested Mikhiya in Bokaro : एसीबी ने बोकारो में चंद्रपुरा के मुखिया को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Jharkhand ACB Arrested Mikhiya in Bokaro : एसीबी ने बोकारो में चंद्रपुरा के मुखिया को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

by Yugal Kishor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : धनबाद एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बोकारो जिले के चंद्रपुरा स्थित पपलो पंचायत के मुखिया कार्तिक महतो को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। मुखिया पर आरोप था कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जियो टैगिंग कराने के लिए लाभुक से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था।

मुखिया की गिरफ्तारी: 10 हजार रुपये की पहली किस्त ली थी

एसीबी एएसपी बिनोद कुमार ने बताया कि एसीबी को मुखिया के खिलाफ शिकायत मिली थी कि वह लाभुक से प्रधानमंत्री आवास योजना के जियो टैग करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने छानबीन के बाद मुखिया को उनके ही घर से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रकम रिश्वत की पहली किस्त थी।

एसीबी की कार्रवाई और आगे की जांच

मुखिया को गिरफ्तार कर एसीबी की टीम उन्हें धनबाद एसीबी कार्यालय लेकर आई, जहां उनकी पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने इस मामले में और गहराई से जांच करने का निर्णय लिया है, ताकि मामले में पूरी सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सजा मिल सके।

Related Articles