जमशेदपुर : झारखंड में इन दिनों नौकरियों की बाढ़ आयी हुई है। जेएसएससी और जेपीएससी के जरिये सैंकड़ों विज्ञापन जारी हो रहे हैं। अब इसी कड़ी में जेएसएससी ने औद्योगिक प्रशिक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति का विज्ञापन निकाला है। ये बहाली कुल 902 पदों पर 37 विभिन्न ट्रेड्स में की जाएगी। 23 जून से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 22 जुलाई तक चलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए 100 रुपये परीक्षा फीस निर्धारित किया गया है। वहीं राज्य के अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को 50 रुपये देने होंगे।
जारी विज्ञापने के मुताबिक अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी। लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर वाले होंगे। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। प्रत्येक पेपर की परीक्षा अवधि 2 घंटे की होगी। तीनों ही पेपर के प्रत्येक प्रश्न तीन अंक के होंगे। सही उत्तर के लिए तीन अंक मिलेंगे। जबकि गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिए जाएंगे। निगेटिव मार्किंग की वजह से अभ्यर्थियों को सतर्क रहना होगा।