Home » Jharkhand Assembly Election: चुनाव थीम पर रील बनाएं और जीतें एक लाख तक का इनाम

Jharkhand Assembly Election: चुनाव थीम पर रील बनाएं और जीतें एक लाख तक का इनाम

शार्ट वीडियो रील बनानी है और रील का विषय केवल चुनाव पर आधारित होना चाहिए। जो भी रील अपलोड करेंगे, उनका चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल के साथ कोलैबरेशन होना चाहिए।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची। झारखंड में 13 और 20 नवंबर को चुनाव होने है। इसके लिए चुनाव आय़ोग कमर कस कर चुनावी मैदान में उतर गई है। आयोग हरसंभव प्रयास कर रहा है, जिससे वोटरों के बीच चुनाव को लेकर जागरूकता फैले। इस बार बड़ी संख्या में युवा वोटर मतदान करने वाले है। युवाओं में वोटिंग के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला निर्वाचन आयोग ने रांची जिले में स्वीप (SVEEP) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया है। इस कड़ी में विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राएं संगीत, नृत्य और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को संदेश देंगे।

रील प्रतियोगिता लांच


आज के युवाओं में रील बनाने को लेकर खासा उत्साह देखा जाता है, इसलिए चुनाव आय़ोग ने भी युवा वोटरों का ध्यान चुनाव की ओर आकर्षित करने के लिए रील प्रतियोगिता लांच की है। असिस्टेंट कलेक्टर आदित्य पांडेय ने बताया कि सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और आम जनों के लिए ‘स्वीपाथॉन’ के नाम से रील प्रतियोगिता लॉन्च की गई है।

न शर्तों को करना होगा पूरा


जिसमें कुल मिलाकर 1 लाख रुपए तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसमें फर्स्ट प्राइज 50 हजार, सेकेंड प्राइज 30 हजार और थर्ड प्राइज 20 हजार हैं। रील को अपलोड करने की समय सीमा 8 नवंबर है। इसके लिए कुछ नियम भी बनाए गए है, जैसे-

* किसी भी रील में किसी पार्टी या उसके सिंबल का डायरेक्ट या इनडायरेक्ट यूज नहीं करना है।

*किसी जाति, धर्म, वर्ग का नाम नहीं लेना है।

*हेट स्पीच या अश्लीलता नहीं दिखानी है।

*इन हैशटेग का इस्तेमाल करना होगा- #SVEEPATHON #VOTEKAREGARANCHI #Sveepranchi #eciSVEEP #CEOJHARKHAND #13NOV2024 #20NOV2024

सोशल मीडिया के नियमों का पालन अनिवार्य

शार्ट वीडियो रील बनानी है और उसका विषय केवल चुनाव पर आधारित होना चाहिए। जो भी रील अपलोड करेंगे, उनका चुनाव से जुड़े सोशल मीडिया हैंडल के साथ कोलैबरेशन होना चाहिए। इसके तहत नुक्कड़ नाटक, ग्राफिकल शॉर्ट वीडियो, स्लोगन पोयम, प्रभात फेरी, ह्युमन चेन, फिटनेस प्रोग्राम, सिंगिंग, चौपाल, रंगोली, डिजिटल कैंपेन, मीम्स, रील्स इत्यादि बना सकते है।

रिजल्ट का मानक

असिस्टेंट कलेक्टर आदित्य पांडे ने बताया कि सोशल मीडिया पर रीच और लाइक के आधार पर ही चुना जाएगा। इसके लिए 40 फीसदी नंबर दिए जाएंगे। क्रिएटिविटी और इनोवेशन के लिए 20 फीसदी नंबर, इनक्लूसिविटी के लिए 10 फीसदी नंबर, विकल्पों के लिए 10 फीसदी, स्वीप एक्टिविटी कवरेज के लिए 10 फीसदी और कोलैबरेशन के लिए 10 फीसदी नंबर दिए जाएंगे।

Related Articles