रांची : झारखंड विधानसभा के हालिया सत्र में रविंद्रनाथ महतो को दोबारा विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इस मौके पर विधायकों ने नये अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया। सत्र के दौरान, पहली बार जयराम महतो ने विधानसभा में बोलते हुए अपनी बात रखी।
सीजीएल परिणाम पर उठाए सवाल
जयराम महतो ने अपने भाषण में झारखंड सीजीएल (झारखंड राज्य सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा) के परिणाम को लेकर उठते विवादों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि लाखों छात्र परिणामों के विरोध में सड़क पर हैं और मुख्यमंत्री को उनसे मिलकर उनके मुद्दों पर विचार करना चाहिए। महतो ने यह भी कहा कि ये छात्र झारखंड के हैं, और राज्य सरकार को उनके हित में निर्णय लेना चाहिए।
समान अवसर की मांग
जयराम महतो ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया कि सत्ता पक्ष और विपक्ष को समान रूप से देखा जाए और दोनों को जनहित के मुद्दों को उठाने का समान अवसर दिया जाए। महतो, जो खुद छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं, ने बताया कि वे युवाओं की आवाज बनकर सदन में पहुंचे हैं, और उनकी कोशिश होगी कि वे जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरें।
मजदूरों की चिंता
अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाने के साथ-साथ जयराम महतो ने कैमरून में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए भी चिंता जताई और मुख्यमंत्री से उनकी सुरक्षा और उनके घर लौटने की व्यवस्था करने की मांग की।
इसे भी पढ़ें
Jharkhand : सीओ ऑफिस के नाजिर को विधायक जयराम महतो की नसीहत… इस अंदाज में बात करेंगे तो…