Home » Jharkhand being brought Explosives seized : झारखंड लाया जा रहा 16 हजार किलो विस्फोटक बंगाल में जब्त, कहां से लाया जा रहा था, क्या थी साजिश-पढ़ें

Jharkhand being brought Explosives seized : झारखंड लाया जा रहा 16 हजार किलो विस्फोटक बंगाल में जब्त, कहां से लाया जा रहा था, क्या थी साजिश-पढ़ें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची / कोलकाता : पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 16,000 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया है। यह विस्फोटक अमोनियम नाइट्रेट से भरे 320 बोरे में छिपा हुआ था, जो तेलंगाना के संगारेड्डी जिले से झारखंड के देवघर जिले के सिरसिया इलाके में ले जाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, और जांच जारी है कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक किस उद्देश्य से ट्रक में लाया जा रहा था।

पुलिस की कार्रवाई और विस्फोटक की बरामदगी

सोमवार रात करीब 10 बजे रामपुरहाट से तारापीठ जाने वाली सड़क पर मुनसुबा मोड़ के पास एक संदिग्ध ट्रक को रोका गया। ट्रक की तलाशी में 320 बोरे बरामद हुए, जिनमें हर बोरे का वजन 50 किलोग्राम था। पुलिस के मुताबिक, यह विस्फोटक इतनी बड़ी मात्रा में होता तो पूरे तारापीठ क्षेत्र में भयावह परिणाम हो सकते थे। ट्रक के चालक और सहायक से पूछताछ की गई, लेकिन विस्फोटक से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। इसके बाद, उनके बयानों में असंगतियां पाई गईं, और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

क्या यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा था?

|पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह विस्फोटक तेलंगाना से झारखंड ले जाया जा रहा था। हालांकि, पुलिस अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस विस्फोटक का असली उद्देश्य क्या था। क्या यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा था? यह सवाल अब भी अनुत्तरित है, और पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

विस्फोटक के खतरे से क्षेत्र में दहशत

विस्फोटक की इतनी बड़ी खेप के जब्त होने के बाद रामपुरहाट और आस-पास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया है। पुलिस की जांच जारी है, और गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस मामले के पीछे के पूरे रहस्य को सुलझाया जा सके।

Related Articles