जमशेदपुर : झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) ने गुरुवार को आयोजित मैट्रिक विज्ञान की परीक्षा के साथ-साथ 18 फरवरी को संपन्न हिंदी की परीक्षा भी रद्द कर दी है। इस संबंध में जैक की ओर से एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि दोनों विषयों की परीक्षा की नई तिथि बाद में घोषित की जाएगी।
प्रश्न पत्र लीक के कारण परीक्षा रद्द
जैक के सचिव ने बताया कि 18 फरवरी को आयोजित हिंदी ए और हिंदी बी की परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो चुके थे, जिसके कारण विज्ञान के पेपर के साथ हिंदी की परीक्षा भी रद्द कर दी गई। इससे पहले, जैक की ओर से यह पुष्टि की गई थी कि मैट्रिक साइंस के प्रश्न पत्र का भी लीक होना पाया गया था।
राज्य सरकार और जैक का सख्त कदम
प्रश्न पत्र लीक होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए जैक और राज्य सरकार ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। लीक की घटना से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई स्थिति न उत्पन्न हो।
नयी परीक्षा तिथि की घोषणा जल्द
अब जैक की ओर से दोनों विषयों की परीक्षा की नई तिथियों का ऐलान किया जाएगा। विद्यार्थियों को इस मामले से जुड़े सभी अपडेट्स जैक द्वारा समय-समय पर दिए जाएंगे।
Read Also- Jharkhand Board Exam Breaking : मैट्रिक साइंस का पेपर दो दिन पहले ही हो चुका था लीक, परीक्षा रद्द