रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है। कक्षा 12वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 4 मार्च 2025 तक और कक्षा 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी। पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए, झारखंड बोर्ड परिणाम 2025 मई मध्य तक घोषित किए जा सकते हैं, हालांकि आधिकारिक तिथि की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
2024 में, झारखंड बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट 19 अप्रैल को और कक्षा 12वीं (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया था। इसी आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि JAC रिजल्ट 2025 भी मई के पहले या दूसरे सप्ताह में जारी हो सकता है।
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 कहां देखें? (JAC Result 2025 Website)
छात्र नीचे दिए गए आधिकारिक वेबसाइट्स के माध्यम से झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 2025 देख सकेंगे:
• jacresults.com
• jac.nic.in
• jac.jharkhand.gov.in
JAC Class 10th, 12th Result 2025 कैसे चेक करें?
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
स्टेप 2:
• कक्षा 10 के लिए: “Results of Annual Secondary Examination – 2025” लिंक पर क्लिक करें।
• कक्षा 12 के लिए: “Results of Class XII Annual Examination – 2025” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
स्टेप 4: ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5: स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा, उसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।
JAC रिजल्ट 2025: पिछली वर्ष की परफॉर्मेंस (Jharkhand Board Previous Year Result)
कक्षा 12वीं (2024):
• साइंस: 72.7%
• कॉमर्स: 90.60%
• आर्ट्स: 93.7%
कक्षा 10वीं (2024):
• कुल पास प्रतिशत: 90.39%
• लड़कियों का पास प्रतिशत: 91%
• लड़कों का पास प्रतिशत: 89.7%
• प्रथम श्रेणी: 54.2%
• द्वितीय श्रेणी: 40.60%
• तृतीय श्रेणी: 5.17%
JAC Passing Marks 2025 और Grace Marks Policy
झारखंड बोर्ड पासिंग मार्क्स 2025:
• प्रत्येक विषय में न्यूनतम 23 अंक (70 में से)
• कुल 100 अंकों में 33 अंक अनिवार्य
ग्रेस मार्क्स पॉलिसी:
• किसी एक विषय में यदि 5% से कम की कमी हो तो ग्रेस मार्क्स मिल सकते हैं।
• दो विषयों में यदि 3% से कम की कमी हो, तो दोनों में ग्रेस अंक दिए जा सकते हैं।
• यदि छात्र उच्च श्रेणी (डिवीजन) से 5% या कम से चूकता है, तो उसे अगली श्रेणी में भेजा जा सकता है।
छात्र अपने एडमिट कार्ड पहले से तैयार रखें ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद वे आसानी से अपने रोल नंबर और रोल कोड की मदद से रिजल्ट चेक कर सकें।