Jamshedpur, (Jharkhand) : पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। हथियाडीह गांव निवासी दुकानदार परमिल हेंब्रम की दुकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 70 हजार रुपये की नकदी और सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह वारदात देर रात को अंजाम दी गई, जिसकी जानकारी सुबह होते ही हुई।
घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार ने बोड़ाम थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने इलाके में मुखबिरों का जाल बिछा दिया है और कुछ युवकों से पूछताछ की जा रही है।
बोड़ाम सहित आसपास के इलाकों में पिछले कुछ हफ्तों में चोरी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिनमें से कई मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। इस ताजा वारदात ने एक बार फिर से स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा और दोषियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Read also Jamshedpur News : डीसी आफिस से तीन कर्मी सेवानिवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई