चाईबासा : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय अंतर्गत चाईबासा मुफस्सिल थाना की पुलिस ने उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के साथ थाना क्षेत्र के लतारसिंका गांव में भारी मात्रा में महुआ शराब बनाने के लिए रखे गए महुआ जावा को नष्ट कर दिया है। मुफस्सिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर को सूचना मिली थी कि उक्त गांव में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है। इसके बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस के नेतृत्व में उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के दल-बल के साथ लतारसिंका गांव पहुंचकर छापामारी की गई। वहां पुलिस ने इन जगहों से 5000 हजार लीटर से अधिक अवैध देसी शराब नष्ट कर दिया।जबकि, काफी मात्रा में जावा महुआ भी जब्त किया।

इस संबंध में मुफ्फसिल थाना प्रभारी चंद्रशेखर ने बताया कि छापेमारी के दौरान महुआ शराब बनाने वाले लोग भाग गए, लेकिन पुलिस उनकी पहचान कर रही हैं। उनकी पहचान होने के बाद उन लोगों के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महुआ शराब बनाने के कारोबार में जो लगे हुए हैं, वे अपना कारोबार बंद कर दें। अन्यथा, पुलिस को सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक दर्जनों शराब बनाने वाली भट्ठियों को भी पुलिस ने नष्ट किया है।
