चाईबासा (झारखंड) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुईरा गांव में ग्रामीणों ने चोरी के शक में एक युवक और दो किशोरों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। चक्रधरपुर मार्ग के बाईहातू गांव से उठाकर लाए गए तीनों को गंभीर चोटें आईं। पुलिस की समय पर पहुंचने से मामला मोब लिंचिंग में बदलने से बच गया। फिलहाल तीनों पीड़ित सदर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है।
इलाज और पुलिस कार्रवाई
मारपीट से घायल युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में एक्स-रे और अन्य इलाज किया जा रहा है। घटना की जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को कब्जे में लेकर मामला शांत कराया। खबर लिखे जाने तक किसी भी ग्रामीण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी।
ग्रामीणों की बर्बरता और चेतावनी
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कानून हाथ में लेना खतरनाक है। इस तरह की घटनाएं समाज के लिए गंभीर खतरा हैं और पुलिस-प्रशासन को इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए।