Jamshedpur : चाकुलिया प्रखंड की लोधाशोली पंचायत अंतर्गत राजबांध गांव में रविवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय नीलिमा महतो ने घर के अंदर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया।
जानकारी के अनुसार, घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। मृतका के छोटे भाई रंजन महतो ने बताया कि बहन ने तालाब जाकर नहाने के लिए कहा था। रंजन के तालाब जाने के दौरान ही नीलिमा ने यह कदम उठा लिया। सबसे पहले गांव की एक बच्ची ने युवती को फंदे पर झूलते देखा और शोर मचाया।
ग्रामीणों ने नीलिमा को नीचे उतारकर तुरंत चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही चाकुलिया थाना के एसआई कबिंद्र पोद्दार और सुकलाल हांसदा मौके पर पहुंचे, पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की छानबीन कर रही है।