Home » Jharkhand children used in theft : बच्चों से मोबाइल चोरी व भीख मंगवाने का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

Jharkhand children used in theft : बच्चों से मोबाइल चोरी व भीख मंगवाने का खुलासा, सरगना गिरफ्तार

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित राष्ट्रीय सरस मेला में मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है। बापू वाटिका के समीप एक बच्चे को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी में शामिल दो अन्य बच्चों को भी हिरासत में लिया।

बच्चों से चोरी करवाने वाला गिरफ्तार

रांची नगर पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड शिवजी महतो को गिरफ्तार किया गया है। शिवजी महतो साहिबगंज का रहने वाला है और बच्चों को रांची लाकर मोबाइल चोरी और भीख मंगवाने जैसे कामों में लगाता था।

भीड़-भाड़ वाले इलाकों को बनाता था निशाना

शिवजी महतो बच्चों से खादी मेला और अन्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करवाता था। पुलिस ने उसके पास से 31 मोबाइल बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अभियान चला रही है।

Related Articles