Home » JHARKHAND : ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, गांव आया शव तो मचा कोहराम

JHARKHAND : ड्यूटी के दौरान सीआईएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, गांव आया शव तो मचा कोहराम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गोड्डा : बोकारो जिले के फुसरो में पदस्थापित सीआईएसएफ के सफाई कर्मचारी सुखदेव हरिजन की ड्यूटी के दौरान हर्ट अटैक से मौत हो गई थी। शनिवार को सीआईएसएफ के अधिकारियों ने सुखदेव हरिजन के शव को तिरंगे में लपेट कर गांव लाया तो स्वजनों सहित पूरे गांव में मातम पसर गया। ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के मोरडीहा गांव निवासी सुखदेव हरिजन की मौत शुक्रवार की रात को हुई थी। सीआईएसएफ के सफाई कर्मी सुखदेव हरीजन का शव पहुंचते ही देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।गांव के गणमान्य लोगों ने शोकसंतप्त स्वजनों को ढांढस बंधाया एयर सुखदेव हरिजन को श्रद्धांजलि दी गई। सुखदेव हरिजन सीआईएसएफ में सफाई कर्मी के तौर पर बोकारो के फुसरो में कार्यरत थे। कार्यकाल को पूरा करने में बस मात्र चार महीने ही शेष रह गया था। शुक्रवार की संध्या सुखदेव हरिजन अपने आवास से भोजन लाने के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में गिर गए, पैर में चोट लगी। दवाई लेकर वापस अपना निवास स्थान पहुंचे, जहां उन्हें अचानक हर्ट अटैक आया और उनकी मृत्यु हो गई। उसके पुत्र रवि ने बताया कि उनके पिता वर्ष 1988 में सीआईएसएफ में सफाई कर्मी के रूप में बहाल हुए थे। अब उसके कार्यकाल का मात्र चार माह ही शेष बच गया था। चार माह बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे। बताया कि सीआई एस एफ के जवानों व अधिकारियों द्वारा सलामी देते हुए सुखदेव हरिजन के शव को घर तक पहुंचाया गया। ठाकुरगंगटी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी शंकर प्रमाणिक ने पुलिस बल के साथ सलामी दी। मुखिया प्रतिनिधि निक्कू उर्फ प्रीतम कुमार झा ने भी श्रद्धांजलि दी। सुखदेव हरिजन अपने पीछे पत्नी कैली देवी, पुत्र रवि हरिजन 30 वर्ष, पुत्र विष्णु हरिजन 20 वर्ष और दो पुत्री सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए। कहलगांव में गंगा नदी तट पर शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

Related Articles