सरायकेला : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन ने बुधवार को खरसावां गोली कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह अवसर शहीद स्थल पर आयोजित एक विशेष समारोह का था, जहां मुख्यमंत्री ने शहीदों की बलिदान को याद किया और उनके योगदान को सराहा।
शहीदों की याद में श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरुआ, मंत्री रामदास सोरेन, सिंहभूम की सांसद जोबा माझी, विधायक सविता महतो, विधायक जगत माझी और चक्रधरपुर के विधायक सुखराम उरांव समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों के संघर्षों के कारण ही आज हम अपनी आज़ादी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए कहा कि 77 साल पहले हुए इस गोली कांड के बाद ही झारखंड का अस्तित्व हुआ।
मुख्यमंत्री का संदेश और भविष्य की योजनाएं
शहीदों के वंशजों के बारे में मुख्यमंत्री ने यह कहा कि उनकी सरकार शहीदों के परिवारों को पहचानने और सहायता देने का काम करेगी। उन्होंने मईया योजना के बारे में मजाकिया लहजे में कहा, “आपके खाते में राशि जाएगी, फिर आप फोन कीजिएगा।” मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपनी सरकार की विभिन्न योजनाओं की बात भी की और उनके कार्यों के प्रति प्रतिबद्धता जताई।
समारोह के बाद राजधानी लौटे मुख्यमंत्री
करीब आधे घंटे तक शहीद स्थल पर रुकने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी कल्पना सोरेन रांची के लिए रवाना हो गए।