रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देश पर राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के आवास पर कांग्रेस कोटे के मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सरकार में कांग्रेस पार्टी के एजेंडे की समीक्षा करना और जनहित से जुड़े मुद्दों पर तेज़ी से पहल सुनिश्चित करना था।
एजेंडे की समीक्षा और आगामी रणनीति पर बनी सहमति
बैठक में कई प्रमुख विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई, जिनमें राज्य के विकास, गवर्नेंस, कृषि, स्वास्थ्य, और पंचायतीराज से जुड़े मुद्दे प्रमुख थे। कांग्रेस मंत्रियों ने पार्टी की प्राथमिकताओं को स्पष्ट रूप से रेखांकित करते हुए अगले चरण की कार्य योजना तैयार की।
बैठक में उठे ये अहम मुद्दे:
• PESA नियमावली की अधिसूचना जल्द जारी करने की रणनीति पर बनी सहमति।
• मनरेगा के क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं और केंद्र सरकार द्वारा फंड रिलीज में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की गई।
• किसानों के लिए ऋण माफी योजना को शीघ्र लागू करने पर जोर।
• राज्य में सहकारिता आंदोलन को मजबूत करने के लिए व्यापक नीति पर चर्चा।
• स्वास्थ्य बीमा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ज़रूरी कदम उठाने पर सहमति।
• RIMS (राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान) के विस्तार और नई प्रस्तावित योजनाओं की समीक्षा की गई।
• पिछले विधानसभा चुनावों में किए गए वादों की प्रगति की समीक्षा और पूर्ति की दिशा में विश्लेषण।
• आगामी नगर निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा।
• बीस सूत्री समितियों की कार्यप्रणाली एवं सक्रियता पर सुझाव प्रस्तुत किए गए।
• मंत्रियों ने पार्टी और सरकार के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने का संकल्प लिया।
जनहित सर्वोपरि: कांग्रेस का साझा संकल्प
बैठक के दौरान सभी मंत्रियों ने इस बात पर बल दिया कि वे जनहित को प्राथमिकता देते हुए संगठन की अपेक्षाओं पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे। इस दिशा में एक संयुक्त रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत आने वाले दिनों में क्रमबद्ध रूप से सभी मुद्दों पर कार्रवाई की जाएगी।