Home » Jharkhand Crime News : चक्रधरपुर में नदी में मिला डेढ़ साल के मासूम का शव, हत्या की आशंका, सनसनी

Jharkhand Crime News : चक्रधरपुर में नदी में मिला डेढ़ साल के मासूम का शव, हत्या की आशंका, सनसनी

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चक्रधरपुर : झारखंड के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा पुलिया के नीचे गुरुवार दोपहर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। यहां नदी के पानी में बहता हुआ एक डेढ़ साल के मासूम बच्चे का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही चक्रधरपुर थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है और मासूम की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं।

स्नान कर रहे ग्रामीणों की पड़ी नजर

जानकारी के अनुसार, आसनतलिया पंचायत के इंदकाटा पुलिया के पास कुछ ग्रामीण नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान, बांझीकुसूम की तरफ से नदी में एक डेढ़ साल का मासूम बच्चे का शव बहता हुआ आया और पुलिया के नीचे पत्थरों में फंस गया। स्नान कर रहे ग्रामीणों की नजर जब इस बच्चे के शव पर पड़ी तो वे स्तब्ध रह गए। देखते ही देखते यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और नदी के किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।

गला और आंख में चोट के निशान, हत्या की आशंका

ग्रामीणों ने तत्काल इस घटना की सूचना चक्रधरपुर थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और बच्चे के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। बच्चे के शव को देखने के लिए पहुंचे ग्रामीण उसकी पहचान नहीं कर सके। इस छोटे से मासूम बच्चे को कौन और क्यों मारकर पानी में फेंक गया, यह सवाल हर किसी को परेशान कर रहा है। ग्रामीणों को आशंका है कि बच्चे की हत्या की गई है, क्योंकि शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चे के गला और आंख में चोट के निशान हैं। यहां तक कि बच्चे की एक आंख पूरी तरह से निकली हुई थी।

पुलिस जांच में जुटी

चक्रधरपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गई है। पुलिस हर पहलू पर ध्यान केंद्रित करते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है। मासूम बच्चे की इस दर्दनाक मौत ने पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल पैदा कर दिया है। लोग मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द बच्चे के हत्यारे को पकड़ा जाए और उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। पुलिस भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है और मासूम के साथ हुई इस क्रूरता के पीछे के सच को उजागर करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

Related Articles