Home » Jharkhand crime : महिला ने की खुदकुशी, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

Jharkhand crime : महिला ने की खुदकुशी, ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : तपकारा थाना क्षेत्र के बाजार टांड गांव में मंगलवार की रात एक महिला ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान 22 वर्षीय पूजा कुमारी के रूप में हुई है, जो गांव के बादल महतो की पत्नी थी। घटना की जानकारी बुधवार सुबह स्थानीय लोगों को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार, पूजा मंगलवार की शाम गांव के पास एक शादी समारोह में गई थी। वहां से खाना खाने के बाद वह घर लौटी थी। सुबह लोगों को पता चला कि उसने अपने घर में फांसी लगा ली है। हालांकि, इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चा हैं। कुछ ग्रामीणों ने इसे आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या बताया है। उनका कहना है कि पूजा का पति बादल महतो आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह जेल भी जा चुका है। करीब डेढ़ साल पहले पूजा की शादी बादल से हुई थी। तपकारा थाना प्रभारी नितेश गुप्ता ने बताया कि फिलहाल मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली कारण स्पष्ट हो पाएगा।

Read also- Road accident Jamshedpur : सड़क हादसे में आधुनिक कंपनी के कर्मी की मौत, बाइक सवार गिरफ्तार

Related Articles