धनबाद : धनबाद के महुदा में फिर एक बार बेखौफ अपराधियों ने गोली बारी की घटना को अंजाम दिया। गुंडा टैक्स न देने पर अपराधियों ने रेलवे के अंडरपास का निर्माण कर रहें मजदूरों को ही अपना निशाना बना लिया। मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे महुदा थाना क्षेत्र के पदुगोड़ा रेलवे क्रासिंग के समीप निर्माणाधीन अंडरपास में कार्यरत मजदूरों पर बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी। घटना में दो मजदूरों को गोली लगी है। घटना की सूचना पा कर पहुंचे महुदा थानेदार दयाराम प्रसाद ने दोनों घायलों को बोलेरो में लेकर एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गए।घटना के संबंध में बताया जाता है की पदुगोड़ा रेलवे क्रासिंग के पास नए अंडरपास का निर्माण हो रहा है, जिसमें कार्यरत बिहार के मजदूर केम्प बना कर वही रहते है। जहां अपराधियों ने खाना खा रहें मजदूरों पर अचानक अंधाधुंध गोली चला दी। जिससे ललन साहनी नामक मजदूर को पेट और पैर में दो गोलियां लगी जबकि भागने के क्रम में झूलन चौधरी नामक मजदूर को पीछे की तरफ कमर के निचे एक गोली लगी है। इन दोनों के अलावे पप्पू साहनी, बिट्टू साहनी, सत्तो साहनी सहित बेगूसराय बिहार के कुल 6 मजदूर वहां पर मौजूद थे।

जानकारी के अनुसार पटना के नागेंद्र शर्मा नामक ठेकेदार जिसके कंपनी का नाम (श्री तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज लिमिटेड) है द्वारा उक्त अंडरपास का निर्माण करवाया जा रहा है।गुंडा टैक्स की हो रही थी डिमांड : एक साल पूर्व ही ठीकेदार को यह कार्य मिला था और उसी समय से यह निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके बाद पिछले करीब छः माह से लगातार गुंडा टैक्स को लेकर धमकी मिल रहा था।पर्ची फेक फरार हुए अपराधी : घटना को अंजाम देने के बाद रंगदारी से सम्बंधित एक पर्ची छोड़ अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। जिसे थाना प्रभारी द्वारा जब्त कर लिया गया है।

मजदूरों द्वारा बताया गया की उक्त पर्ची में लिखा हुआ था की बिना जीटी (गुंडा टैक्स) दिए काम करोगे तो अंजाम यही होगा।एक दर्जन अधिक खोखा बरामद : घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पर महुदा थानेदार व महुदा सर्किल इंस्पेक्टर ममता कुमारी पहुंची। थानेदार दोनों घायलों को लेकर धनबाद निकल गए। जबकि ममता कुमारी बाकि के मजदूरों से घटना की जानकारी ली। साथ ही साथ घटना स्थल से एक दर्जन से अधिक गोलियों का खोखा व एक खाली मैगजीन बरामद किया। घटना की सूचना पाकर ग्रामीण एसपी घटना स्थल पहुंचे व मौजूद मजदूरों से घटना की जानकारी ली।घटना के बाद पुलिस बल तैनात : ग्रामीण एसपी के निर्देश पर घटना स्थल को पुलिस ने अपने कब्जे में लें लिया है और पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस हर पहलुओं की जांच पड़ताल में जुट गई है।

क्या बोले ग्रामीण एसपी
धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि रेलवे का काम चल रहा है, यहां काम करने वाले मजदूरों पर अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली बारी की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसमें दो मजदूर घायल हो गए है। उनका इलाज चल रहा है, फिलहाल उनकी स्थिति सामन्य बताई जा रही है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की शिनाख्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।