Home » Rats drank liquor in Dhanbad : झारखंड में अनोखा घोटाला, धनबाद में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे

Rats drank liquor in Dhanbad : झारखंड में अनोखा घोटाला, धनबाद में 802 बोतल शराब गटक गए चूहे

* झारखंड में शराब की गिनती में भारी गड़बड़ी, चूहों पर लगा इल्जाम...

by Anand Mishra
Mouse Liqor
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ranchi (Jharkhand) : झारखंड में भ्रष्टाचार के नित नए कारनामे सामने आते रहते हैं और इसी कड़ी में आबकारी विभाग से जुड़ा एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जो आपको हैरान कर देगा। राज्य में शराब की दुकानों के नए सिरे से टेंडर होने हैं, जिसके चलते सभी लाइसेंसी दुकानों के स्टॉक का मिलान किया जा रहा है। इस मिलान के दौरान धनबाद जिले से एक अविश्वसनीय घटना सामने आई है।

बलियापुर और प्रधानखंता की दुकानों से गायब मिलीं 802 बोतलें

धनबाद जिले के बलियापुर और प्रधानखंता स्थित शराब की दुकानों में जब सरकारी गिनती के अनुसार स्टॉक का मिलान किया गया, तो कुल 802 बोतलें कम पाई गईं। इतनी बड़ी संख्या में शराब की बोतलें गायब मिलने से जांच टीम भी आश्चर्यचकित रह गई।

दुकानदार ने दी हैरान करने वाली दलील

जब जांच टीम ने दुकानदारों से इस बारे में पूछताछ की, तो उन्होंने एक ऐसी दलील दी जिस पर विश्वास करना मुश्किल है। दुकानदारों का कहना था कि ये सारी शराब की बोतलें चूहे पी गए! उनकी इस बात को सुनकर जांच टीम के अधिकारी भी हक्के-बक्के रह गए।

नुकसान की भरपाई करेगा दुकानदार : सहायक उत्पाद आयुक्त

इस मामले में सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जितनी भी शराब की बोतलें कम मिली हैं, उसका पूरा हर्जाना संबंधित दुकानदार को ही देना होगा। विभाग इस तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

दुकानदार बता रहा खुद को बेबस और बेकसूर

वहीं, दूसरी ओर, दुकानदार खुद को इस मामले में बेबस और बेकसूर बता रहा है। दुकान में टूटी हुई और खाली बोतलें जरूर इस बात की गवाही दे रही हैं कि कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या सच में लाखों रुपये की शराब चूहों ने पी ली, या फिर यह मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है?

जांच के बाद खुलेगा सच्चाई का राज

इस पूरे मामले की सच्चाई जांच के बाद ही सामने आ पाएगी। फिलहाल, यह घटना झारखंड में भ्रष्टाचार के एक और नए कीर्तिमान के रूप में देखी जा रही है, जहां सरकारी संपत्ति के नुकसान की इतनी हास्यास्पद वजह बताई जा रही है। यह देखना दिलचस्प होगा कि जांच में इस ‘चूहेमार’ शराब घोटाले का क्या निष्कर्ष निकलता है।

Read also : क्लर्क चला रहे JAIL, अधिकारी बना रहे फाइल! जानें क्या है झारखंड के जेलों की स्थिति

Permalink (URL Slug): jharkhand-dhanbad-liquor-shops-802-bottles-missing-rats-blamed

SEO Keywords: Jharkhand, Dhanbad, excise department, liquor shops, liquor shortage, rats ate liquor, Ramlila Rawani, investigation, corruption

Focus Keywords: Jharkhand liquor shortage, Rats drank liquor in Dhanbad

Catch Words: Jharkhand’s new excuse, Liquor goes missing, Rodent responsible for shortfall

Meta Description: झारखंड में शराब की गिनती में भारी गड़बड़ी, धनबाद की दुकानों से 802 बोतलें कम, चूहों पर लगा इल्जाम।

Related Articles

Leave a Comment