Jamshedpur, Jharkhand : एमजीएम थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सुबह करीब पांच बजे पीपला के समीप उस वक्त हुआ, जब सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर में पीछे से एक पिकअप वैन जा भिड़ी।
हादसे में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
हैरानी की बात यह रही कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बाद भी एमजीएम थाना प्रभारी रामबाबू राम को इस घटना की जानकारी नहीं थी। जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है और वे पता कर बताएंगे। यह लापरवाही कई सवाल खड़े करती है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे स्थानीय लोगों ने हटाया। इस दौरान पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि जब तक पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तब तक लोग खुद ही घायलों की मदद में जुटे रहे। मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।