Home » Jharkhand fake liquor smuggling : रामगढ़ पुलिस ने किया नकली शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, कैसे दबोचे गये तस्कर-पढ़ें

Jharkhand fake liquor smuggling : रामगढ़ पुलिस ने किया नकली शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार, कैसे दबोचे गये तस्कर-पढ़ें

by Anand Mishra
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड से बिहार तक नकली शराब की तस्करी के नायाब तरीके सामने आते रहे हैं। इस बार रामगढ़ पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है, जो स्कॉर्पियो और वैगन-आर जैसी सामान्य गाड़ियों का इस्तेमाल कर इस अवैध धंधे को चला रहा था। रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस अवैध कारोबार का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से स्कॉर्पियो और वैगन-आर कारें भी जब्त की गई हैं।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि रविवार को पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के अनुसार, एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो में नकली शराब भरकर हजारीबाग के रास्ते बिहार के हाजीपुर और वैशाली जिले में ले जाई जा रही थी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर स्थित सभी थाना और ओपी प्रभारियों को तत्काल विशेष जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

कुजू नया मोड़ पर पकड़ा गया स्कॉर्पियो

मांडू इंस्पेक्टर सुरेश लिंडा के नेतृत्व में कुजू ओपी प्रभारी मो. नौशाद ने नया मोड़ के पास एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो (BR 06 P 2663) को रुकने का इशारा किया। हालांकि, गाड़ी का चालक पुलिसकर्मियों को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो का पीछा किया और उसे पकड़ने में सफलता हासिल की। पूछताछ के दौरान स्कॉर्पियो के ड्राइवर ने अपना नाम मो. इस्लाम उर्फ राजा बताया, जो बिहार राज्य के वैशाली जिले के मुजफ्फरपुर का रहने वाला है। जब वाहन की तलाशी ली गई, तो उसमें से रॉयल चैलेंज शराब की 25 पेटियां बरामद हुईं। प्रत्येक पेटी में 750 एमएल की 12 बोतलें थीं, इस प्रकार कुल 300 बोतल अवैध शराब जब्त की गई।

चालक ने बताया वैगन-आर कार में भी मिलेगी शराब

स्कॉर्पियो के ड्राइवर इस्लाम उर्फ राजा से जब पुलिस ने गहन पूछताछ की, तो उसने एक वैगन-आर कार के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी। उसने बताया कि उसके पीछे से एक वैगन-आर कार (BR 06 BA 0716) भी आ रही है, जिसमें संजीव कुमार सिंह और अभिषेक कुमार सवार हैं। उसने यह भी बताया कि इन लोगों के माध्यम से भी नकली शराब की तस्करी की जा रही है। पुलिस टीम वाहन की जांच कर ही रही थी कि कुछ ही देर में वह वैगन-आर कार भी नया मोड़ पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल उस कार को भी रोका और उसमें सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के प्रतापटांड निवासी संजीव कुमार सिंह और अभिषेक कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने इस गाड़ी से भी रॉयल चैलेंज की पांच पेटियां बरामद कीं, जिसमें कुल 60 बोतलें थीं।

संजीव सिंह ही करता था तस्करी का धंधा

एसपी अजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस नकली शराब तस्करी के अवैध कारोबार का मुख्य सरगना संजीव कुमार सिंह ही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि संजीव कुमार सिंह पहले भी कई बार शराब की तस्करी में शामिल रहा है। एसपी ने बताया कि इस गिरोह का तरीका भी काफी शातिर था। संजीव सिंह और उसकी टीम दो-तीन अलग-अलग गाड़ियों का इस्तेमाल करते थे, जो हाईवे पर एक-दूसरे पर नजर रखते हुए चलते थे। आगे चलने वाली गाड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग और अन्य संदिग्ध गाड़ियों पर निगाह रखती थी और अगर कहीं भी वाहन जांच अभियान चलाया जाता था, तो वह तुरंत पीछे वाली गाड़ी को इसकी सूचना दे देता था, ताकि वे सतर्क हो जाएं। फिलहाल पुलिस इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है और अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Related Articles