Home » RANCHI NEWS: झारखंड में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूल बंद करने का निर्देश 

RANCHI NEWS: झारखंड में भारी बारिश पर हाई अलर्ट, रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूल बंद करने का निर्देश 

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI (JHARKHAND): झारखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और जलभराव से उत्पन्न बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ इरफान अंसारी लगातार हालात की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सभी जिलों में राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कोई भी पीड़ित परिवार राहत से वंचित न रहे। उन्होंने सभी उपायुक्तों और संबंधित अधिकारियों को 24×7 सतर्क रहने और हर नुकसान का त्वरित आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया। जिससे कि मुआवजा मिलने में देरी न हो। मंत्री ने कहा कि यह केवल प्रशासनिक नहीं बल्कि मानवीय जिम्मेदारी है कि राहत शीघ्र पहुंचे।

रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूल करें बंद

सरकार की ओर से प्रभावित जिलों में राहत राशि का वितरण तेजी से किया जा रहा है। रेड अलर्ट वाले जिलों में स्कूलों को बंद करने की अनुशंसा की गई है। जलभराव, विद्युत दुर्घटना और स्वास्थ्य संकट से निपटने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। जनप्रतिनिधियों के द्वारा और पंचायत स्तर पर एडवाइजरी का व्यापक प्रचार कराया जा रहा है।

डॉ. इरफान अंसारी ने जनता से संयम और सतर्कता बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ है और जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, विभाग पूरी तरह सक्रिय रहेगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

READ ALSO: RANCHI NEWS: रांची में जलजमाव प्रभावित क्षेत्रों का नगर प्रशासक और डीसी ने देर रात किया निरीक्षण, ये दिए निर्देश

Related Articles