कोडरमा: हजारीबाग से आई एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने रंगे हाथ घूस लेते कोडरमा के वनरक्षी अमरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। वनरक्षी अमरेंद्र कुमार पेड़ कटाई के एक मामले में परिवहन के लिए जब इजाजत देने के नाम पर 5000 रुपये घूस मांगा था, जिसके एवज में शिकायतकर्ता सूरज कुमार के द्वारा 4000 रुपये घूस देते रंगे हाथ एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया।
इससे पूर्व सूरज कुमार ने इसकी शिकायत एसीबी(ACB) हजारीबाग से की थी। वनरक्षी अमरेंद्र कुमार की गिरफ्तारी वन मंडल कार्यालय के सामने शिवम होटल के पास से की गई है। जानकारी के मुताबिक सूरज कुमार ने अर्जुन मोदी से शीशम का पेड़ खरीदा था। जिसकी कटाई की गई थी।
READ ALSO : सोना साफ करने के नाम पर चेन व अंगूठी लेकर फरार हुए ठग
कटाई के बाद उक्त शीशम के बोटा को चिराई कराने के लिए आरा मिल तक परिवहन किया जाना था। लकड़ी के परिवहन के लिए वनरक्षी की अनुमति अनिवार्य होती है। ऐसे में वनरक्षी अमरेंद्र कुमार के द्वारा शिकायतकर्ता सूरज कुमार से 5000 रुपये बतौर घूस मांगे गए थे। जिसकी शिकायत सूरज कुमार ने एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की टीम से की थी। हजारीबाग से आई एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) की टीम मंगलवार को जाल बिछाकर रंगे हाथ घूस लेते हुए वनरक्षी को गिरफ्तार कर हजारीबाग ले गई है।