Home » JHARKHAND : सात माह पूर्व गंगाधर का निकाल ली गई थी आंख, जांच करने एमजीएम पहुंची टीम

JHARKHAND : सात माह पूर्व गंगाधर का निकाल ली गई थी आंख, जांच करने एमजीएम पहुंची टीम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर : घाटशिला के कीताडीह निवासी बुजुर्ग गंगाधर के आंख निकालने का मामला जोर पकड़ लिया है। सोमवार को इस मामले की जांच करने के लिए सिविल सर्जन डा. जुझार माझी महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। इस दौरान अधीक्षक डा. रवींद्र कुमार से मिलकर इससे संबंधित सभी जानकारी ली। दरअसल, गंगाधर मोतियाबिंद रोग से ग्रस्त था। इसके बाद उसे गांव की एक सहिया की मदद से जमशेदपुर के साकची स्थित केसीसी आई हास्पिटल में आपरेशन के लिए लाया गया था। यहां पर आपरेशन कराने के बाद मरीज के आंख में इंफेक्शन हो गया। इसके बाद उसे कोलकाता ले जाया गया, जहां पर उसके असली आंख को निकाल कर आर्टिफिशियल आंख लगा दिया गया। यह मामला तब पकड़ में आया जब गंगाधर के आंख में दर्द बढ़ने लगा। इसके बाद इस मामले की जांच को लेकर एक टीम भी गठित किया गया, जिसमें एमजीएम के तीन सदस्यों को शामिल किया गया था। टीम ने भी आंख निकालने की पुष्टि कर दी है। इसके बावजूद भी अभी तक कार्रवाई नहीं होना कई सवाल खड़े करते हैं। इधर, गंगाधर न्याय पाने को लेकर दर-दर भटक रहे हैं। कभी ब्लॉक ऑफिस जाते तो कभी नेता व विधायक के पास जाते हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। गंगाधर का आंख निकालने का मामला 8 अक्टूबर 2022 को सामने आया था।

Related Articles