रांची : झारखंड में मईया सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये महिलाओं के खातों में भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन अन्य चुनावी वादे, जैसे 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर और 3200 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदी फिलहाल पूरे नहीं होंगे। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में इस संबंध में जानकारी दी।
रसोई गैस और धान खरीदी पर क्या बोले वित्त मंत्री?
मीडिया ने जब वित्त मंत्री से पूछा कि गरीबों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर कब मिलेगा, तो उन्होंने कहा, “यह चुनावी वादा कांग्रेस पार्टी का था। इंडिया ब्लॉक के अन्य सहयोगी दलों के साथ समन्वय के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि धान की प्रति क्विंटल 3200 रुपये एमएसपी पर खरीदारी के वादे को लेकर कोई ठोस निर्णय रबी या खरीफ फसल सीजन के बाद लिया जाएगा।
सहमति के बाद होगा फैसला
वित्त मंत्री ने कहा कि महागठबंधन के इंडिया दलों के प्लेटफार्म पर ही इन चुनावी वादों पर निर्णय लिया जाएगा। यह वादा कांग्रेस पार्टी ने किया था, और वह खुद कांग्रेस से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इस संबंध में सहयोगी दलों से विचार-विमर्श के बाद ही कोई ठोस कदम उठाया जाएगा।
इंतजार जरूरी
वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि जब तक महागठबंधन के इंडिया गठबंधन की नीति के तहत सहमति नहीं बनती, तब तक इन वादों को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता।