आदित्यपुर (झारखंड) : देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) की परीक्षा में आदित्यपुर निवासी आद्या सिंह ने 136वीं रैंक हासिल कर अपने शहर व सरायकेला-खरसावां जिला ही नहीं, बल्कि पूरे झारखंड को गौरवान्वित किया है। यह सफलता सिर्फ एक परीक्षा पास करने की कहानी नहीं है, बल्कि लड़कियों की नई उड़ान और आत्मविश्वास की मिसाल है।
UPSC के तहत आयोजित परीक्षा में हासिल की रैंक
यह परीक्षा संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाती है, जो देश की रक्षा सेवाओं में प्रवेश के लिए सर्वोच्च स्तर की परीक्षाओं में गिनी जाती है। इस कठिन परीक्षा को पास कर आद्या ने अपने हौसले और मेहनत का परिचय दिया है। इस परीक्षा में सफलल अभ्यर्थियों को नेशनल डिफेंस एकेडमी में प्रवेश मिलता है, जहां तीन साल की कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है। इसके बाद पाआउट कैडेट सीधे सेना में कमीशंड अधिकारी के रूप में नियुक्त किये जाते हैं।
आदित्यपुर के कल्पनापुरी निवासी आद्या ने कांड्रा स्थित शेन इंटरनेशनल स्कूल से स्कूली शिक्षा पूरी की है। आद्या की नानीशशिकला देवी एक शिक्षिका और मां शशि रेखा भी शिक्षा क्षेत्र से जुड़ी हैं। पारिवारिक पृष्ठभूमि शिक्षा से जुड़ी रही है, जिससे आद्या को शुरुआत से ही अनुशासन और ज्ञान का माहौल मिला।
बैडमिंटन कोर्ट से NDA तक की यात्रा
आद्या सिर्फ पढ़ाई में ही नहीं, बल्कि खेल के मैदान में भी अव्वल रही हैं। वह राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। इस तरह आद्या बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं।
परिवार में जश्न का माहौल
आद्या की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर पूरे परिवार, रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है। उनके दादा अरविंद सिंह को लगातार बधाइयां मिल रही हैं। झारखंड जैसे राज्य के लिए यह एक प्रेरणादायी उपलब्धि है, खासकर जब एक किशोरी ने यह कर दिखाया है।
उल्लेखनीय है कि आद्या सिंह ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर दृढ़ इच्छाशक्ति और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो कोई भी सपना छोटा नहीं होता। उनकी यह सफलता झारखंड की बेटियों को नई राह दिखाएगी और देश भर की छात्राओं को रक्षा सेवाओं में करियर बनाने की प्रेरणा देगी।