Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के नीलडीह सिग्नल के पास मंगलवार देर रात एक महिला और उसका बेटा पर्स छीनने की वारदात का शिकार हो गए। गोविंदपुर निवासी और टाटा मोटर्स के कर्मचारी सुरेंद्र सिंह की पत्नी नीतू सिंह अपने छह वर्षीय बेटे सार्थक के साथ साकची से घर लौट रही थीं।
इसी दौरान पीछे से आए एक स्कूटी सवार बदमाश ने उनका पर्स छीनने का प्रयास किया। हिम्मत दिखाई, लेकिन गिरने से घायलनीतू सिंह ने साहस दिखाते हुए पर्स को कसकर पकड़े रखा, जिससे बदमाश सफल नहीं हो पाया। हालांकि छीना-झपटी के दौरान मां-बेटा सड़क पर गिर गए। इसमें सार्थक के सिर पर गंभीर चोट लगी जबकि नीतू सिंह के चेहरे पर भी चोटें आईं।
राहगीरों ने दोनों को तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस जांच में जुटीघटना की जानकारी मिलते ही गोलमुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है ताकि आरोपित की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
Read also Ghatshila By-election: झामुमो बैठक में बनी चुनावी रणनीति, सोमेश सोरेन बोले– हर कार्यकर्ता रामदास सोरेन

