Home » Jharkhand Governor Tour : धनबाद के कमारडीह पहुंचे राज्यपाल ने कहा-दौरे का वर्ष 2024 के चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं, कार्यक्रम में बोले-10 वर्ष में देश दुनिया का पांचवां सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना

Jharkhand Governor Tour : धनबाद के कमारडीह पहुंचे राज्यपाल ने कहा-दौरे का वर्ष 2024 के चुनाव से कोई कनेक्शन नहीं, कार्यक्रम में बोले-10 वर्ष में देश दुनिया का पांचवां सबसे शक्तिशाली राष्ट्र बना

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

धनबाद : झारखंड के Governor CP Radhakrishnan राज्य भ्रमण कार्यक्रम के तहत धनबाद पहुंचे हुए हैं। Governor CP Radhakrishnan ने रविवार को जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी. दूर टुंडी के कमारडीह में जनता के साथ सीधा संवाद किया। Governor CP Radhakrishnan ने मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कहा कि वह झारखंड को नजदीक से जानने के लिए सभी जिलों का दौरा कर लोगों से संवाद कर रहे हैं। अब तक वह 23 जिलों का दौरा पूरा कर चुके हैं। सिर्फ एक जिला बाकी है। Governor CP Radhakrishnan इस बात से इंकार किया कि उनके जिलों का दौरा का वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव के चुनाव से कोई कनेक्शन है।

कार्यक्रम में क्या बोले राज्यपाल

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Governor CP Radhakrishnan ने कहा कि PM Narendra Modi के नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि पिछले दस साल में भारत दुनिया का पांचवा ताकतवर देश बन गया है। आर्थिक रूप से राष्ट्र सशक्त हुए हैं। कमारडीह के पंचायत भवन के सभागार में जनता को संबोधित करते हुए Governor CP Radhakrishnan ने माेदी सरकार की उपलब्धियों की विस्तार से चर्चा की।

कार्यक्रम के दौरान हंगामा करते ग्रामीण

इससे पहले राज्यपाल के कार्यक्रम में भारी हंगामा हुअ। ग्रामीणों का आरोप था कि कार्यक्रम में जिला प्रशासन के अधिकारी जाने नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर भड़के ग्रामीणों ने जमकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पंचायत भवन के बंद कमरे में कर्मचारियों एवं मुट्ठीभर लोगों को जाने दिया गया। मीडिया को भी दूर रखा गया।

Read Also ;जानें विपक्षी एकता की कवायद का इतिहास : केंद्र की कांग्रेस सरकार के खिलाफ कैसे बनी जनता पार्टी, आखिर क्यों बिखर गया कुनबा

मोदी और रेशम को लेकर क्या कह गये राधाकृष्णन

इस बीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Governor CP Radhakrishnan ने कहा कि हर घर तक पेयजल पहुंचाने पर प्रधानमंत्री मोदी का विशेष फोकस है। राज्यपाल ने कहा कि झारखंड के सिल्क को प्रधानमंत्री दुनियाभर मेंं प्रमोट कर रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन को हमारे प्रधानमंत्री ने तोहफे में झारखंड का रेशमी कपड़ा दिया। इससे पूरे दुनिया में झारखंड का रेशमी कपड़ा प्रमोट हुआ है।

Read Also ;लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड में ‘खेला होबे’: राज्य में बड़े राजनीतिक उलटफेर की संभावना, ये चेहरे थाम सकते भाजपा का दामन

राज्यपाल ने इस मौके पर कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। मौके पर टुंडी के झामुमो विधायक मथुरा प्रसाद महतो, उपायुक्त संदीप कुमार, एसएसपी संजीव कुमार, डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, टुंडी के बीडीओ संजीव कुमार एवं सीओ एजाज हुसैन अंसारी भी मौजूद थे।

Related Articles