Home » झारखंड के राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

झारखंड के राज्यपाल ने अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किया नमन

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। पूरे देश में लोग अट बिहारी वाजपेयी को याद कर रहे हैं। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन किया है। राज्यपाल ने बुधवार को कहा कि विश्वपटल पर एक आदर्श की प्रतिमूर्ति माने जाने वाले इस महान व्यक्तित्व ने अपना सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र सेवा और मानव-कल्याण में समर्पित कर दिया। उनके आदर्श और विचार सदैव सबके लिए प्रेरणादायी हैं।

READ ALSO : ‘सैदव अटल’ पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित की

जारी है श्रद्धांजलि देने का सिलसिला

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। पूरे देश में जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। झारखंड में भी जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग अटल बिहारी के विराट व्यक्तित्व को याद कर रहे हैं। खासतौर से भाजपा की ओर ओर ये जगह-जगह श्रद्धांजलि कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया जा रहा है।

Related Articles