Home » Railway Station : रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर भारी अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

Railway Station : रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर भारी अव्यवस्था को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने एक्स पर किया पोस्ट, जानें क्या है पूरा मामला

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए भगदड़ की घटना के एक दिन बाद ही झारखंड के रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर भारी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। इस अव्यवस्था के कारण कई महिला यात्री बेहोश हो गईं और दर्जनों यात्रियों की ट्रेन छूट गई। यह घटना रेल मंत्रालय की कार्यप्रणाली की असफलता को उजागर करती है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे रेल मंत्रालय की पूरी विफलता माना है।

उन्होंने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए कहा कि यदि रेल मंत्रालय सही तरीके से अपनी जिम्मेदारियों को निभाता, तो ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। इसी संदर्भ में उन्होंने रेल मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की हैं। उनका कहना है कि यदि लाल बहादुर शास्त्री जैसे नेताओं ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए रेल दुर्घटनाओं पर इस्तीफा दिया था, तो आज की सरकार में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी इस मामले में हस्तक्षेप करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि इस प्रकार की घटना को महाकुंभ से जोड़ने की बजाय रेल मंत्रालय की अव्यवस्था से जोड़कर देखा जाना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी कैबिनेट में शामिल रेल मंत्री को बर्खास्त करने पर विचार करने की भी मांग की है। जिससे कि रेल व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।

Read Also- Delhi NCR Earthquake : दिल्ली-एनसीआर में 4.0 तीव्रता का भूकंप, तेज झटके से दहशत में लोग, नई दिल्ली रहा केंद्र

Related Articles