Home » Irfan Ansari Threat : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Irfan Ansari Threat : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार

by Rakesh Pandey
Irfan Ansari Threat
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
रांची : झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस कार्रवाई को उत्तर प्रदेश के सारनाथ थाना क्षेत्र से अंजाम दिया, जहां से जयंत कुमार सिंह नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस को आरोपी के पास से धमकी देने में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी मिला है।

Irfan Ansari Threat : झारखंड पुलिस की तत्परता से गिरफ्तारी

सूत्रों के अनुसार, आरोपी पुलिस को लगातार गुमराह कर रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए गाजीपुर भागने की फिराक में था। हालांकि, पुलिस ने औड़िहार के पास एक रोडवेज बस को घेर कर उसे धर दबोचा। यह कार्रवाई पुलिस की योजनाबद्ध और सतर्क कार्यशैली का परिणाम है।

बड़ी वारदात की योजना में था लिप्त

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी एक शातिर दिमाग का व्यक्ति है, जो एक संगठित गैंग बनाने की योजना में था। आरोपी जयंत कुमार सिंह एक एमबीबीएस पास मेडिकल छात्र है और फिलहाल मेडिकल की मास्टर डिग्री की तैयारी कर रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि आरोपी का एक आवास शिलांग (मेघालय) में भी है, जिससे उसकी गतिविधियों का दायरा और भी व्यापक माना जा रहा है।

Irfan Ansari Threat : धमकी में प्रयोग हुआ मोबाइल जब्त

पुलिस ने जब्त किए गए मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच शुरू कर दी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि धमकी देने के पीछे कोई और व्यक्ति या नेटवर्क तो सक्रिय नहीं है। प्रारंभिक जांच में मोबाइल से भेजे गए संदेश में लिखा था, ‘तुम इंतजार करो, तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे। हम लोग झारखंड के लिए निकल चुके हैं’।

मंत्री के निजी सचिव ने दर्ज कराई थी शिकायत

यह मामला 08 सितंबर को सामने आया था जब मंत्री इरफान अंसारी को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस संबंध में मंत्री के निजी सचिव ने बोकारो स्टील सिटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मोबाइल नंबर की ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया।

Read Also- Jharkhand Health Minister News : इरफान अंसारी को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बोले – डरने वाला नहीं हूं

Related Articles