चतरा : झारखंड के चतरा जिला स्थित इटखोरी में होने वाले तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का आयोजन बुधवा को किया जायेगा। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा। इस महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है और उद्घाटन समारोह को लेकर सभी इंतजामों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
महोत्सव का उद्घाटन करेंगे मंत्री सुदिव्य कुमार
चतरा उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि इस महोत्सव का उद्घाटन झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग, पर्यटन, कला संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री सुदिव्य कुमार करेंगे। इस मौके पर कई प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे, जिनमें चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सिमरिया विधायक उज्जवल कुमार दास, और चतरा विधायक जनार्दन पासवान शामिल हैं।
महोत्सव में धर्मगुरुओं और विशेषज्ञों की उपस्थिति
इसके अलावा महोत्सव में धर्मगुरु स्वामी रविंद्र कीर्ति (हस्तिनापुर), झारखंड राज्य दिगंबर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन, और बोधगया मंदिर समिति के सदस्य सचिव नांगजेय दोरजी भी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
महोत्सव में क्या होगा खास?
इस तीन दिवसीय महोत्सव में स्थानीय नागपुरी और बॉलीवुड कलाकारों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। महोत्सव के दौरान इटखोरी के पुरातात्विक महत्व पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के वक्ता अपने विचार साझा करेंगे। महोत्सव में आम लोगों की अधिक से अधिक सहभागिता को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इस महोत्सव का उद्देश्य ना केवल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आनंद देना है, बल्कि इटखोरी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को भी लोगों के बीच लाना है।