Home » Ghatshila News : जामबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल

Ghatshila News : जामबाद गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, 7 लोग घायल

Jharkahnd News : घटना की सूचना मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर सभी का प्राथमिक उपचार कराया।

by Rajesh Choubey
Ghatshila News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
घाटशिला: थाना क्षेत्र के जामबाद गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में दोनों पक्ष के महिला समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अनुमंडल अस्पताल घाटशिला पहुंचाया गया। अनुमंडल अस्पताल की चिकित्सक डॉ रजनीश कौर ने सभी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल लोगों को एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया।

कौन-कौन हुए घायल

घायलों में प्रथम पक्ष के बैजनाथ गोप (60) उमाशंकर गोप (18) एवं लालटु गोप (24) को गंभीर चोट लगी है। वहीं दूसरे पक्ष के धनपति गोप (42) दुर्योधन गोप (22) विभीषण गोप (21) एवं ममता गोप (37) शामिल है।

जेएमएम के नेताओं ने पहुंचकर कराया सभी का प्राथमिक उपचार

घटना की सूचना मिलने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने अनुमंडल अस्पताल पहुंचकर सभी का प्राथमिक उपचार कराया घायल उमाशंकर को अपने बताया कि जमीन विवाद को लेकर धनपति गोप से विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें दोनों तरफ से कई लोग घायल हैं।

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर ली मामले की जानकारी

घटना की सूचना पर घाटशिला थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। बैद्यनाथ का आरोप है कि दुर्योधन गोप एवं विभीषण गोप ने टांगी एवं कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उमाशंकर के दाहिने हाथ को दो अंगूली कट गई है जबकि सर पर गंभीर चोट है। हमारा घर उपर में है बरसात का पानी नीचे जाता था दुर्योधन गोप एवं विभीषण गोप ने पानी रोक दिया जिससे घर में पानी घुस रहा था मना करने पर हमला कर दिया।

Read Also- Ghatshila News : घाटशिला के सौरव ने UPSC सब रजिस्ट्रार परीक्षा में देश भर में प्राप्त किया दूसरा स्थान

Related Articles

Leave a Comment